शर्ट ड्रैस इन दिनों फैशन में है. हौट और ऐलिगैंट लुक पाने में यह ड्रैस खासी मददगार साबित होती है. मार्केट भी इन दिनों शर्ट व टीशर्ट ड्रैस के न्यू फैशन ट्रैंड से गुलजार है. इस ड्रैस के साथ सही ऐक्सैसरीज का चयन कर इस का आकर्षण और बढ़ाया जा सकता है. वार्डरोब के किसी कोने में पड़ी शर्ट ड्रैस गरमियां शुरू होते ही फिर से फैशन में आ चुकी है. कुछ लड़कियां इन्हें जीन्स के साथ पहनना पसंद करती हैं, तो कुछ लौगिंग्स के साथ कैरी करती हैं. अच्छी बात यह है कि इन्हें पहनने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती. यानी इन्हें कहीं भी किसी भी मौके पर पहना जा सकता है. शर्ट ड्रैस नाम भले ही सुनने में अजीब लगे, लेकिन इस का लुक बहुत अट्रैक्टिव होता है. शर्ट ड्रैस में ऊपर से नीचे तक शर्ट की तरह बटन लगे होते हैं, इसलिए इसे शर्ट ड्रैस कहा जाता है. यह विदाउट कौलर या विद कौलर हो सकती है. यह थाई व नी 2 तरह की लैंथ में उपलब्ध है. इस में अटैचमैंट के लिए बैल्ट भी होती है. अपने सौफ्ट मैटेरियल के कारण यह बेहद कंफर्टेबल होती है.
गरमियों के लिए डार्क ब्लू, यैलो, मैंगो, पिंक, सैल्मन, ओल्ड रोज, माइल्ड ग्रीन, वाइट जैसे शेड्स बाजार में उपलब्ध हैं. ये शेड्स फ्रैश, लाइट व सूदिंग फीलिंग देते हैं. अगर आप इस ड्रैस को कैरी करने के बारे में सोच रही हैं, तो इसे कौटन या लायक्रा फैब्रिक में सौलिड कलर्स में ट्राई करें. इस में सिंगल कलर के साथ कंट्रास कलर की प्रिंटिंग भी की जाती है. फ्लोरल प्रिंट, चैक्स के साथ ही प्लेन डिजाइन में भी यह मिलती है. शर्ट ड्रैसेज कई तरह के फैब्रिक में मिल जाएंगी, लेकिन कौटन व सिल्क में ये ज्यादा पसंद की जा रही हैं.
ढेरों हैं डिजाइन
वैसे तो इस में कई तरह के डिजाइन आते हैं, लेकिन बैल्ट लगी शर्ट ड्रैस गरमी में ज्यादा पसंद की जा रही है. इस के कौलर और स्लीव में बटन होते हैं. ड्रैस के कलर से डार्क या कंट्रास्ट बैल्ट इस ड्रैस को आकर्षक बनाती है. सफारी डिजाइन में चेन बैल्ट होती है. आगे 4 जेबें और कफ में बड़े साइज के बटन लगे होते हैं. यह लाइट कलर्स जैसे, बेबी पिंक, क्रीम, लैमन आदि में पसंद की जा रही है. जी स्टार बैल्टेड शर्ट लाइटवेट फैब्रिक में होती है. इस में आगे से आधे तक बटन और नीचे की साइड में ट्विन जेबें लगी होती हैं. इस के अलावा जर्जी स्टाइल की ड्रैस मल्टीकलर व प्रिंट में आती है. इस में चेन बैल्ट लगी होती है और कफ में बटन होते हैं. लंबी कौलर वाली शर्ट के साथ बैल्ट बेहद ग्लैमरस लगती है. अगर लैंथ लंबी है यानी अगर वह थाइज तक है, तो इसे स्किनी जीन्स व शूज के साथ पहनें. लायक्रा फैब्रिक से तैयार टीशर्ट ड्रैस जीन्स या लौगिंग्स के साथ कैरी कर पार्टीवेयर के तौर पर भी पहनी जा सकती है. इस की सब से बड़ी खासीयत यह है कि यह बौडी को अच्छा शेप देती है, जिस से पर्सनैलिटी और निखर जाती है. अगर आप मेकअप व कौस्मैटिक्स के साथ ही इस सीजन की ड्रैसेज में भी कुछ चेंज चाहती हैं, तो शर्ट ड्रैस का ट्रैंड फौलो कर सकती हैं. यह ड्रैस कैरी करने में आसान व आरामदायक है और बौडी को एक अच्छा शेप देने के साथसाथ अच्छा लुक भी देती है.