जमाना है एक परफैक्ट फिगर का और उस पर पहनी जाने वाली आप की परफैक्ट लिंजरी का. यदि वही सही नहीं तो भूल जाएं कि आप फैशन को फौलो कर रही हैं. यदि लिंजरी सही नहीं होगी तो आप की ड्रैस का गैटअप ही बिगड़ जाएगा. लेकिन यह ध्यान देना भी बहुत आवश्यक है कि आप जो लिंजरी खरीद रही हैं उस की आप कितनी जानकारी रखती हैं. यहां लिंजरी के बारे में आप को कुछ उपयोगी जानकारी दे रहे हैं:
प्लेबौय लिंजरी
प्लेबौय में आप को वैराइटियां तो मिलेंगी ही, साथ ही ये आप की फिगर को परफैक्ट शेप भी देंगी. यदि आप ब्रा खरीद रही हैं, तो ऐसी ब्रा का चुनाव करें जो आप पर फिट बैठे, साथ ही कंफर्टेबल भी हो. इन के कलैक्शन में आप को बहुत सी वैराइटियां मिल जाएंगी.
एक झलक प्लेबौय कलैक्शन पर
स्पाइसी लिंजरी सैट: यदि आप की नईनई शादी हुई है तो अपने कलैक्शन के लिए यह सैट खरीदना न भूलें. जब आप अपनी गोल्डन नाइट पर इसे पहनेंगी तो आप के वो रोमांटिक हुए बिना न रह पाएंगे. स्पाइसी लुक देती यह लिंजरी रैड कलर की है. इस में ब्लैक कलर के पोल्का डौट्स बने हैं, साथ ही टौप पर एक स्वीट सी लेस लगी है. ब्रा आप के लिए कंफर्टेबल रहे, इस के लिए इस के अंदर के हिस्से को कौटन से कवर किया गया है.
पिंक कलैक्शन: यह लिंजरी ग्लैमर और फंकी लुक देती है. यह पिंक कलर में आती है, साथ ही प्रिंटेड भी होती है. इसे पहन कर आप को महसूस होगा कि आप कितना कंफर्ट महसूस कर रही हैं. साथ ही इस में लगा प्लेबौय ब्रैंड का लेबल सब कुछ करने की और डर को दूर भगाने की हिम्मत देता है. ब्रा के मोल्डेड कप आप की ब्रैस्ट को पूरा कवर करते हैं, साथ ही यह सीमलेस भी है. इसे आप टीशर्ट ब्रा की तरह भी यूज कर सकती हैं. पैंटी का डिजाइन भी सेम है, साथ ही यह ब्रैथेबल है, जिस से आप को गरमी नहीं लगेगी.
व्हाइट कलैक्शन: सुंदर फिगर दिखाने के लिए प्लेबौय का व्हाइट कलैक्शन अच्छा है. इस में आप की ब्रैस्ट सैक्सी और ब्यूटीफुल नजर आएगी, क्योंकि इस में लगे पैड आप की ब्रैस्ट को पूरा सपोर्ट देते हुए फिट हो जाते हैं. साथ ही इस में आप को स्ट्रैपलैस ब्रा भी मिल जाएगी. जिन युवतियों के स्तन छोटे हैं उन के अनुकूल भी यह ब्रा डिजाइन की गई है. इस की पैंटी के टौप पर बन्नी लेस लगी है, जो काफी अच्छा लुक देती है.
ऐंब्रौयडरी लिंजरी सैट: यह लिंजरी नैट और लेस से बनी हुई है, साथ ही डिफरैंट कलर्स में उपलब्ध है. इस की ब्रा के कप ब्रैस्ट को पूरा कवर करते हैं. इसलिए आप ऐसे वियर के नीचे यह ब्रा पहनें, जिन में ऊपर ब्लाउज हो. इस के कप नैट ऐंब्रौयडरी से बने हैं, जो आप को परफैक्ट लुक देंगे. इस की पैंटी नैट से बनी है, साथ ही इस पर बन्नी ऐंब्रौयडरी की गई है.
इन के अलावा लिंजरी में प्लेबौय की और भी वैराइटियां हैं, जिन्हें आप अपने अनुकूल ले सकती हैं.
कुछ नमूनों के बारे में जानिए
सिल्की: यदि आप ब्रा में कुछ डिफरैंट चाहती हैं, तो इस ब्रा को पहन सकती हैं. आप के कुछ सूट्स या ब्लाउज थोड़े ट्रासपैरेंट होते हैं जिन में से झांकती ब्रा यदि सिल्क की होगी तो काफी अट्रैक्टिव लुक देगी.
टोरीटोरी: गरमी का मौसम है तो क्यों न कौटन हो जाए. आप इस ब्रा को ट्राई कर सकती हैं. यह फाइन कौटन और पौलिएस्टर नैट में उपलब्ध है. इस के कलर लाइट होंगे जैसे पिंक, सी ग्रीन व पीच. इन से गरमी भी कम लगती है.
रिलैक्स: जो ड्रैस आप पहन रही हैं यदि उस में साइड से आप की ब्रा दिखती है तो ट्रासपैरेंट स्टै्रप वाली यह ब्रा पहनें. इस से यदि यह दिख भी रही होगी तो बुरी नजर नहीं आएगी. यह आप को व्हाइट, मैरून, पिंक, स्किन, ब्लैक, रौयल ब्लू और बहुत से डिफरैंट कलर्स में मिल जाएगी.
डिक्सी: लाइक्रा फैब्रिक से बनी यह ब्रा आप की बौडी को शेप देती है. इस में ऊपर से लाइक्रा लेस भी लगी होती है, जो ग्लैमरस लुक देती है. इस के कलर्स रैड, व्हाइट, मैरून, पिंक, बौटल ग्रीन, रौयल ब्लू हैं. इन के अलावा और भी कई शेड्स हैं.
मध्यम कीमत के इनरवियर
लवेबल लिंजरी ब्रैंड लिंजरी फैशन और फिटिंग को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं. इन में लाइक्रा कौटन पर खासा ध्यान दिया जाता है, जो कंफर्टेबल होने की वजह से गरमियों में आराम से पहना जा सकता है.
टीशर्ट ब्रा: इस की खासीयत सीमलैस कप और उस पर लगी फ्लोरल लेस है, जो इस को एक खास लुक देती है. इस के पैड काफी लाइट हैं, साथ ही कंफर्टेबल बनाने के लिए इस में लाइक्रा कौटन का इस्तेमाल किया गया है. रैड कलर की यह ब्रा हौट लुकदेगी.
सीमलैस ब्रा: स्पोर्टी और ट्रैंडी पोल्का डौट के डिजाइन में यह ब्रा काफी स्पोर्टी लुक देती है, साथ ही इस के कप सीमलैस हैं. फ्लोरल डिजाइन में बनी इस ब्रा के स्ट्रैप्स काफी पतले हैं, जिन्हें आप डीप ड्रैस के साथ पहन सकती हैं.
फुल कवरेज ब्रा: इस के कप आप की ब्रैस्ट को पूरा कवर करते हैं, साथ ही इतने सौफ्ट होते हैं कि आप गरमी के मौसम में काफी कंफर्टेबल महसूस कर सकती हैं.
ब्राइडल ब्रा: यह अंडरवायर्ड ब्रा है. स्वीटहार्ट नैकलाइन, स्लिम बैक, टू टोनलैस ब्रा तो आप इस की खूबियां तो जान ही गई हैं. यह देखने में बहुत सुंदर लगती है. जब आप इसे पहनेंगी तो आप और भी ब्यूटीफुल हो जाएंगी.
बेसिक प्लेन: आप को सिर्फ प्लेन ब्रा ही पसंद है तो यह ब्रा आप के लिए सही चुनाव होगी. यह प्लेन होने के साथसाथ आप की ब्रैस्ट की फिटिंग भी सही रखेगी.
टीनऐजर्स ब्रा: यह ब्रा खासकर टीनऐज गर्ल्स के लिए बनाई गई है. यह प्लेन कौटन ब्रा है, साथ ही इस में नीचे एक बैल्ट दी गई है, जिस से वे कंफर्टेबल महसूस कर सकें और इस के शोल्डर भी कौटन के हैं.
शीना: यह फुल कप ब्रा है. इस में चिकन के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. यह ब्रा महिलाओं को काफी लुभाती है, साथ ही इस में नीचे की तरफ लाइनिंग भी लगाई गई है.
स्पोर्ट्स ब्रा: ब्रैथेबल होने के कारण यह ब्रा काफी पसंद की जाती है. अब खासकर जब गरमी पड़ रही है तो ऐसे में ब्रा में ब्रैथेबल फैब्रिक होना तो बेहद आवश्यक है, साथ ही यह मौइश्चर को भी कंट्रोल कर लेती है. गरमी हो या सर्दी, आप इसे हर मौसम में पहन सकती हैं.
मैटरनिटी ब्रा: जब आप की ब्रैस्ट बढ़ने लगती है और उस में पहले से अधिक कसाव सा महसूस होता है तो मैटरनिटी ब्रा पहनें. यह खासकर प्रैगनैंसी में पहनी जाती है. इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि शुरू के दिनों में आप फर्स्ट हुक का और अंतिम दिनों में लूजेस्ट हुक का इस्तेमाल कर सकें.