जब गरमियां आने वाली हैं तो क्यों न फैब्रिक की बात की जाए. आप के दिमाग में कोई पतला या झीना कपड़ा ही आया होगा. लेकिन इस बार शीयर गारमैंट्स भी पसीने को कम करने में आप की सहायता करेंगे. शीयर कौटन के साथ ही मलमल, जार्जेट, लेस, नैट, शिफोन भी शीयर कैटेगरी यानी झीने और मुलायम कपड़ों की श्रेणी में आते हैं. शीयर कपड़े के टौप्स आज आसानी से देखे जा रहे हैं.
कवरअप
इसे लाइट ऐज एअर फैब्रिक कहा जा रहा है यानी ऐसा कपड़ा जो खूबसूरती से कवरअप के साथ ही हवा की तरह हलकेपन का एहसास भी बनाए रखे. शीयर ड्रैस को आप कौटन की शमीज के साथ भी ट्राई कर सकती हैं बशर्ते शमीज कुरती से थोड़ी लंबी हो. बस, इस के लिए रंगों का सही संयोजन बनाना होगा. इन्हें गहरे नीले रंग की जींस या चूड़ीदार के साथ ट्राई कीजिए. अगर आप ऐडवैंचर की शौकीन हैं तो बिकनी टौप के साथ भी शीयर टौप्स को अपना सकती हैं.
स्टाइल
हलका और उड़ने वाला कपड़ा होने की वजह से इस की स्लीव्ज को अलगअलग अंदाज में सिलवा सकती हैं. खासतौर पर गहरे या बोट नैक के साथ यह अच्छा लगता है. अपनी ड्रैस को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इस में बड़ा सा ब्रोच या बो भी लगाई जा सकती है.
रंग व डिजाइन
शीयर फैब्रिक सब से ज्यादा गहरे रंगों में अच्छी लगती है. हलके फ्लोरल, जिओमैट्रिक, पोल्का डाट्स भी इस में अच्छे लगते हैं. लेकिन बड़ेबड़े और गहरे प्रिंट्स से दूर रहें. हलकी कढ़ाई या पैच वर्क इस की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं. यलो, पेस्टल, पिंक, मिंट, आयल ब्लू और पीच रंग में भी ये लुभाते हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन