जिस तरह एक परफेक्ट ऑउटफिट आपकी पर्सनालिटी के लिए बेहद ज़रूरी होते है उसी तरह परफेक्ट एक्सेसरीज भी ज़रूरी होती है जो आपके लुक को बना और बिगड़ दोनों सकते है. याद रहे की आपके एयरिंग, नेकलेस, फुटवियर और हैंड बैग भी आपके कपड़ो की तरह बराबर अहमियत रखते है. आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये बतायंगे की आपको समर में किस तरह की एक्सेसरीज पहननी चाहिए, जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे.
1. पर्पल कलर फुटवियर
गर्मी में हमे हमेशा लाइट और सूथिंग कलर्स ही पहनने चाहिए. जो हमे सारा सारा दिन लाइट और फ्रेश फील दे सके. आज कल ट्रेंड में लाइट कलर पर्पल कलर के फुटवियर बहुत ट्रेंड में है. आप अपने ड्रेस के के साथ मध्यम हाई हील वाले लाइट पर्पल कलर पहन सकते है, जो आपको बहुत ही कॉफी फील देंगे. यदि आप कॉलेज गोइंग स्टूडेंट है तो डेनिम जीन्स के साथ पर्पल स्नीकर को कॉम्बो बनाकर पहन सकते है.
ये भी पढ़ें- बेबो का बैकलेस लुक हुआ वायरल, देखें फोटोज
2. श्रुकण बैग
यह बैग आजकल काफी प्रचलित हो गए है पिछले साल से इसकी डिमांड बढ़ती ही गयी है. आप इसे शादी, पार्टी, या किसी भी फंक्शन में कैर्री कर सकते है. यह साइज में काफी छोटे और क्यूट होते है, इस बैग में ज्यादा जगह तो नहीं होती है बाकि बैग्स की तरह इसमें सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड रखने की जगह होती है. यह छोटे होने के बावजूद लोग इसे काफी पसंद करते है यह हर ऑउटफिट के साथ बेहद शानदार लगते है.
3. पर्ल ज्वैलरी
लड़कियों को गोल्ड व डायमंड से तो प्यार होता ही है, लेकिन आज कल जो ट्रेंड में है वो है पर्ल ज्वैलरी जिसके अंदर पर्ल एयरिंग, पर्ल हेयर क्लिप, पर्ल नेकपीस आदि शामिल है. यह अब सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी इसे पहन रहे है. पर्ल नैक पीस आपके कॉटन साड़ी या कुर्ती भी अच्छे लगेंगे वही पर्ल हेयर क्लिप आपके ड्रेस व जीन्स पर अच्छे लगेंगे.
4. एंगुलर फ्रेम सनग्लासेस
हम सबने हमेशा राउंड और ओवल शेप के ही सनग्लासेस पहनने है लेकिन आज कल इस तरह के ट्रेंड काफी पुराने व बोरिंग हो चुके है. एंगुलर फ्रेम अंदर कई अन्य शेप के सनग्लासेस आते है जैसे की ट्रायंगल, रेक्टैंगल,डायमंड और हेक्सागोनस शेप के सनग्लासेस. यह बोल्ड ड्रेस, सलवार कमीज, शर्ट-पैंट, ब्लैज़र हर किसी के साथ बेहद जचते है. आप जब भी एंगुलर फ्रेम सनग्लासेस तो उसका फ्रेम हमेशा वाइब्रेंट व टैंगी कलर का चुने.
ये भी पढ़ें- Holi Special 2020: होली में कलरफुल हो फैशन
5. प्रिंटेड स्कार्फ़ ऑन बैग
हम अक्सर स्कार्फ़ को अपने गले या फिर बालों में लगाकर फैशन करते है. लेकिन अब यह बैग व बालों में नहीं बल्कि आपके हैंडबैग पर भी लगाएं जाने लगे है. सिल्की प्रिंटेड स्क्रफ को आप अपने किसी भी हैंडबैग के साथ टाई कर सकते है यह आपके बोरिंग व पुराने बैग को एक फ्रेश लुक देंगे जिसके साथ आपके लुक में भी बदलाव दिखेगा.