Summer Fashion Tips : सर्दियों में जहां हम पूरे शरीर को कवर करने वाली साड़ी, स्कर्ट, फुललैंथ गाउन जैसी ड्रैसेज को पहनना पसंद करते हैं, वहीं गरमियों में ऐसी ड्रैसेज या आउटफिट पहनना चाहते हैं जिन में हम कंफर्टेबल फील करें. जो हलकेफुलके तो हों ही साथ ही फैशन स्टेटमैंट भी हों ताकि उन्हें पहन कर घर से बाहर भी आराम से जाया जा सके.
बरमूडा शौर्ट्स आजकल हर उम्र की महिलाओं के लिए गरमियों में पहली पसंद है. आजकल बाजार में भांतिभांति के बरमूडा शौर्ट्स उपलब्ध हैं. इन्हें कौटन, लिनेन और ट्विल से बनाया जाता है, जिन्हें आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार खरीद सकती हैं.
कार्गो शौर्ट्स
पहले के एकदम सिंपल शौर्ट्स का नया अवतार है कार्गो शौर्ट्स. साइड की बड़ीबड़ी पौकेट्स इस की सब से बड़ी खासियत होती है. ये आप के लुक को स्ट्रीटवियर के साथसाथ स्टाइलिश टच भी प्रदान करते हैं. ये समर सीजन के लिए एकदम परफैक्ट हैं.
बैगी शौर्ट्स
कुछ समय पहले तक बैगी स्कर्ट काफी चलन में हुआ करती थीं पर आजकल बैगी शौर्ट्स काफी चलन में हैं. ये नीचे से हलकीफुलकी फ्रिल वाली और अंदर की तरफ़ मुड़ी हुई होती हैं. यदि आप बोल्ड दिखना चाहती हैं तो ये आप के लिए एकदम परफैक्ट हैं. इन्हें लिनेन जैसे पतले फैब्रिक से बनाया जाता है.
बरमूडा शौर्ट्स
घुटनों तक की लंबाई वाले बरमूडा शौर्ट्स काफी लंबे समय से चलन में हैं. इन्हें आप टीशर्ट्स, जैकेट, टौप और शर्ट्स किसी के भी साथ कैरी कर सकते हैं. लंबे बूट्स और कंट्रास बेल्ट और सनग्लासेज के साथ ये बहुत स्टाइलिश दिखते हैं. धूप में भी ये आप को काफी स्टाइलिश और कूल रखते हैं.
डैनिम माइक्रो शौर्ट्स
साल 2000 में फैशन ट्रैंड रह चुके डैनिम माइक्रो शौर्ट्स आजकल फिर से फैशन में हैं. इन्हें आप बैले फ्लैट्स, स्नीकर्स या फ्लिप फ्लौप के साथ पेयर कर के खुद को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं.
रखें इन बातों का ध्यान :
● आप किसी भी प्रकार का शौर्ट्स पहनें, टांगों की वैक्सिंग जरूर कराएं ताकि इन्हें पहनने पर आप की टांगें भद्दी न लगें.
● प्रिंटेड और फ्लोरल शौर्ट्स के साथ प्लेन टौप, ब्लाउज या कोट कैरी कर के आप स्वयं को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं.
● सफर पर जाते समय कार्गो शौर्ट्स को चुनें ताकि इन की पौकेट्स में आप अपनी जरूरत का कुछ सामान भी रख सकें.
● बोल्ड रंगों के शौर्ट्स को पहली बार नमक के गरम पानी में 30 मिनट डाल कर रखें। उस के बाद धोएं। इस से उन का रंग पक्का हो जाएगा.
● अपनी उम्र और वजन के अनुसार शौर्ट्स का चयन करें। मसलन बैगी शौर्ट्स कम उम्र और पतले लोगों पर ही फबता है.