भारत में आभूषण को स्त्री से जोड़ा गया है. कहते हैं आभूषण के बिना स्त्री अधूरी है. फिर चाहें किसी भी आभूषणों को लेकर बात कर लें. वैसे भी गहनों का शौक हर महिला को होता है. बात अगर शादी पार्टी की करें तो पार्टी में एक दूसरे से खूबसूरत दिखना हर कोई चाहता है. गर्मियों में किस तरह के आभूषण आप पर फबेंगे इसका बहुत ध्यान रखना होता है. गर्मियों में महिलाएं हल्के गहनों को ज्यादा प्रिफर करती हैं. चलिए जानते हैं आप को किस तरह के गहने शूट करेंगे.

1. झुमकी

ज्यादातर स्त्रियों की पसंद झुमकी मानी जाती है. लहंगे और साड़ी में झुमकी बहुत अच्छा लुक देती है. इस ड्रेस में झुमकी न केवल संस्कृति बल्कि परंपरा का भी प्रतीक मानी जाती है. गर्मियों में आप साड़ी और सूट के साथ इस आभूषण को पहन सकती हैं. आप पर बहुत सुंदर लगेगा. 300 ₹ से 1000 ₹.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… में एक बार फिर दुल्हन बनेंगी Shivangi Joshi, ब्राइडल लुक हुआ वायरल

2. गोल्ड या डायमंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

बॉलीवुड अभिनेत्रियो का लुक इन दिनों काफी ट्रेंड में है. अगर आप भी किसी सेलिब्रिटी को कॉपी कर रहे हैं तो उनके पहनावे और जूलरी को जरूर देंखे. ज्यादातर गोल्ड डायमंड जूलरी महिलाएं पहनना पसंद करती हैं. आप भी उन्हीं के लुक को अपने आप उतारें जिससे आप बेहद क्यूटऔर अट्रैक्टिव दिखें. वैसे तो बाजारों में बहुत से आर्टिफिशियल गहने मौजूद हैं, लेकिन आप उन्हें ही पहने जो आपको सूट करे. वैसे भी 500₹-2500₹ तक आर्टिफिशियल सेट आसानी से बाजार में उपलब्ध है.

3. कुंदन मीना हार सेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

कुंदन की साड़ी और सेट पुराने जमाने की हिरोइन पहले पहना करती थी. वही ट्रेंड फिर से वापस आ गया है. कुंदन की साड़ी में हार और बेहतरीन लुक आपको संजीदा और सबसे अलग बनाता है. तो गर्मियों में पार्टी में आप इस लुक को आजमा सकती हैं. 1000₹-5000₹

4. पोल्की चोकर हार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

पारंपरिक परिधानों और गहनों में एक मानी जाने वाली पोल्की चोकर हार आपकी संस्कृति और सभ्यता को प्रदर्शित करता है. अपने ठाट और देशी पहनावे को पार्टी और शादी में जरूर पहन सकते हैं, यह आपको सबसे अलग बनाएगा. पंद्रह सौ के आसपास के चोकर हार ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- इंडियन से लेकर वेस्टर्न, हर लुक में खूबसूरत लगती हैं ‘इमली’ की ‘मालिनी’, देखें फोटोज

5. मल्टी रिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

इस बार ट्रेंड में मल्टी रिंग फिंगर का चलन है. युवा इस जूलरी को बेहद पसंद कर रहे हैं. मल्टी रिंग आपके हर आउटफिट्स पर फिट बैठते हैं. इसकी अगर समर सीजन में कहीं पर आपको सबसे अलग दिखना है तो मल्टी रिंग को पहन सकते हैं. फैशन के साथ यह आपके हाथों की शोभा भी बढ़ाएगी. मल्टी रिंग को आप बनवा भी सकते हैं और बाजार से इसे आसानी से परचेज भी कर सकते हैं.  बशर्ते आपकी पसंद सबसे यूनिक हो. 200 से लेकर 1500 तक की रेंज में आपको एक अच्छी मल्टी कलर रिंग, ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी.

ज्वैलरी किसी भी महिला के सजावट को पूरा करती है. किस सीजन में कौन से गहने आपको पहनने चाहिए इसका भी विशेषतौर पर ध्यान देना जरूरी होता है. ऐसा नहीं है कि आप कभी भी कुछ भी पहनकर चले जाएं. बाकायदे आप भई अपने आपको निखारना चाहते हैं, और इसके लिए जरूरी है कि आप फैशन और मेकअप को लेकर थोड़ा अपडेट रहें. नहीं तो जिस वेडिंग पार्टी में आप जा रहे हो शायद वहां के लिए आपकावह लुक बेहद पुराना और कमजोर साबित हों. अगर आपको सबसे अलग औऱ अच्छा दिखना है तो इसके लिए जरूरी है कि आप भी सीजन के मुताबिक अपने आपको संवारे और बेहतर लुक के लिए अपडेट रहें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...