गरमी के मौसम में भारीभरकम कपड़ों की जगह हलकेफुलके कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगती है ताकि आप के तन को ठंडक भी मिलती रहे और आप फैशनेबल व स्टाइलिश भी नजर आएं. जाहिर सी बात है कि इस के लिए आप को गरमी से मुकाबला करने के लिए गरमी शुरू होने से पहले ही अपने वार्डरोब में ऐसे कपड़ों को तरजीह देनी होगी जो गरमी में आप की सभी जरूरतों को पूरा कर सकें.

आइए, जानते हैं कि इस बार के समर सीजन के फैशन में क्या नयाताजा रहेगा.

फैब्रिक ट्रैंड

इस बार के समर सीजन में रयान, क्रेप, पौली क्रेप, कौटन, सिल्क कौटन, मलमल, जौर्जेट, खादी, लिनेन जैसे हलके कपड़ों का जलवा रहेगा. वजन में हलका होने के साथसाथ इन में हवा भी आसानी से पास हो जाती है. साथ ही इन्हें कैरी और मैंटेन करना भी आसान होता है.

रंगों की पिचकारी

गरमी में वैसे तो लाइट कलर ही आमतौर पर पसंद किए जाते हैं, लेकिन आजकल निओन कलर सभी की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इन के अलावा यलो, पिंक, ग्रीन, औरेंज, पर्पल, ग्रे, रस्ट, ब्लू, नेवी ब्लू, क्रीम, व्हाइट, ब्राउन, वेज, पीच कलर भी इस बार अपना जादू खूब बिखेरेंगे.

प्रिंट

फ्लौवर प्रिंट्स खूब देखने को मिलेंगे. ये छोटेबड़े सभी साइजों में होंगे. लेकिन इन का चुनाव आप अपनी बौडी साइज को ध्यान में रख कर करें. जहां हैल्दी लड़कियों पर छोटे प्रिंट्स अच्छे लगते हैं वहीं अधिक ब्राइट और बड़े प्रिंट्स मोटापे को और उभारते हैं. अगर आप की बौडी स्लिमट्रिम है, तो बड़े साइज की फूलपत्तियों वाले प्रिंट्स आप की पर्सनैलिटी को और उभारेंगे. इस के अलावा ऐनिमल प्रिंट्स, ब्लैक ऐंड व्हाइट प्रिंट्स व कढ़ाई भी आउटफिट पर देखने को मिलेगी. ब्लौक प्रिंट्स भी इन रहेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...