गरमी के मौसम में भारीभरकम कपड़ों की जगह हलकेफुलके कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगती है ताकि आप के तन को ठंडक भी मिलती रहे और आप फैशनेबल व स्टाइलिश भी नजर आएं. जाहिर सी बात है कि इस के लिए आप को गरमी से मुकाबला करने के लिए गरमी शुरू होने से पहले ही अपने वार्डरोब में ऐसे कपड़ों को तरजीह देनी होगी जो गरमी में आप की सभी जरूरतों को पूरा कर सकें.

आइए, जानते हैं कि इस बार के समर सीजन के फैशन में क्या नयाताजा रहेगा.

फैब्रिक ट्रैंड

इस बार के समर सीजन में रयान, क्रेप, पौली क्रेप, कौटन, सिल्क कौटन, मलमल, जौर्जेट, खादी, लिनेन जैसे हलके कपड़ों का जलवा रहेगा. वजन में हलका होने के साथसाथ इन में हवा भी आसानी से पास हो जाती है. साथ ही इन्हें कैरी और मैंटेन करना भी आसान होता है.

रंगों की पिचकारी

गरमी में वैसे तो लाइट कलर ही आमतौर पर पसंद किए जाते हैं, लेकिन आजकल निओन कलर सभी की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इन के अलावा यलो, पिंक, ग्रीन, औरेंज, पर्पल, ग्रे, रस्ट, ब्लू, नेवी ब्लू, क्रीम, व्हाइट, ब्राउन, वेज, पीच कलर भी इस बार अपना जादू खूब बिखेरेंगे.

प्रिंट

फ्लौवर प्रिंट्स खूब देखने को मिलेंगे. ये छोटेबड़े सभी साइजों में होंगे. लेकिन इन का चुनाव आप अपनी बौडी साइज को ध्यान में रख कर करें. जहां हैल्दी लड़कियों पर छोटे प्रिंट्स अच्छे लगते हैं वहीं अधिक ब्राइट और बड़े प्रिंट्स मोटापे को और उभारते हैं. अगर आप की बौडी स्लिमट्रिम है, तो बड़े साइज की फूलपत्तियों वाले प्रिंट्स आप की पर्सनैलिटी को और उभारेंगे. इस के अलावा ऐनिमल प्रिंट्स, ब्लैक ऐंड व्हाइट प्रिंट्स व कढ़ाई भी आउटफिट पर देखने को मिलेगी. ब्लौक प्रिंट्स भी इन रहेंगे.

डिजाइन

हमेशा की तरह इस बार भी कुरतियों व कुरतों के डिजाइनों में चेंज देखने को मिलेगा.

स्लीव: इस बार कैप स्लीव, मेगा स्लीव व थ्रीफोर्थ स्लीव का जादू छाया रहेगा. शौर्ट स्लीव व फुललैंथ स्लीव कम ही देखने को मिलेगी.

लैंथ: जहां तक आउटफिट की लैंथ की बात है, तो नीलैंथ इन रहेगी. फुललैंथ व थर्डलैंथ भी होंगी पर कम.

नैक: राउंड नैक काफी हिट रहेगी. इस के अलावा स्काइवर, वी, क्रू नैक भी छाई रहेगी.

ऐवरग्रीन फैशन

यह सच है कि हर सीजन में कुछ नया फैशन आता रहता है तो कुछ पुराना जाता रहता है, बावजूद इस के कुछ फैशन सदा बरकरार रहता है. समर फैशन में हौट दिखने के लिए आप ऐनिमल प्रिंट्स जैसे टाइगर, जेब्रा आदि व पोल्का डौट को अपने वार्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं. ये प्रिंट्स आप को रिच लुक के साथसाथ ऐलिगैंट लुक भी देंगे. इसी तरह कौटन फैब्रिक हमेशा ऐवरग्रीन रहता है. अगर आप वर्किंग हैं तो कोशिश करें कि रिंकल रिसिस्टैंट कौटन खरीदें. यदि आप ट्रैडिशनल कपड़ों की शौकीन हैं, तो समर फैब्रिक में कांथा वर्क, लखनवी चिकनकारी, कलमकारी, पैच वर्क, नीडल वर्क, मिरर वर्क आदि अपनाएं. इस बात का ध्यान रखें कि अमूमन समर कपड़ों की उम्र ज्यादा नहीं होती है. ऐसे में कपड़ों के कलर फेड होने व उन के घिसने के बाद भी उन्हें पहनने का मोह न पालें.

यह फैशन भी रहेगा हौट

कफतान लुक वाले कुरते.

ब्रिक डिजाइन वाली सैटल लेस.

डीप नैकलाइन आउट रहेगी और कौलर वाली नैकलाइन इन रहेगी.

हैरम और प्लाजो पैंटें इन रहेंगी.

डैनिम जींस की जगह प्रिंटेड लाइक्रा जींस ट्रैंड में रहेगी.

निऔन शेड में जंप सूट और कैप्रीज इन रहेंगी.

घेरदार धोती सलवार के साथ यू शेप का शौर्ट कुरता इन रहेगा.

कैप्रीज और शौर्ट स्कर्ट का जादू चलेगा.

हर सीजन की तरह इस बार भी ग्रैफिटी व प्रिंटेड टीशर्ट यंग जैनरेशन की पसंद बनी रहेगी.

इंडियन प्रिंट्स के साथ घाघरा स्कर्ट भी युवतियों की पसंद होगी.

दुपट्टे की जगह स्टोल व स्कार्फ कैरी करें.

मिक्स मैच का जादू पिछले सीजन की तरह ही हिट रहेगा.

ऐक्सैसरीज में आप फ्लोेरल प्रिंट वाले सनग्लासेज, प्ले निऔन कलर वाले रबड़बैंड, वुडन ज्वैलरी, कोल्हापुरी व फ्लैट चप्पलें, डैनिम व जूट से बने बैग कैरी कर सकती हैं.

– फैशन डिजाइनर गौतम गुप्ता से सीमा झा द्वारा बातचीत पर आधारित

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...