सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें न सिर्फ त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि आंखों पर भी बुरा असर डालती हैं. ऐसे में धूप का चश्मा इन हानिकारक किरणों से आंखों को सुरक्षित रखता है. मगर आप लोगों से पूछें कि उन्हें धूप के चश्मे की जरूरत क्यों पड़ती है, तो अधिकतर का जवाब होगा कि इसे वे सिर्फ फैशन ऐक्सैसरी के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इस से वे स्टाइलिश दिखते हैं. कुछ लोग यह भी कह सकते हैं कि वे तेज धूप से राहत के लिए इसे पहनते हैं और बहुत सारे लोग तो इस की जरूरत से ही इनकार कर देंगे. सिर्फ कुछ लोगों को यह जानकारी होगी कि धूप का चश्मा उन की आंखों की सूर्य की खतरनाक अल्ट्रावायलेट किरणों से रक्षा करता है.
आंखों की सुरक्षा
सूर्य की किरणों के लगातार संपर्क से मोतियाबिंद जैसी समस्याओं का संबंध भी है. आंखों में सनबर्न होने से फोटोकेराटाइटिस नामक बीमारी का खतरा भी बढ़ता है, यहां तक कि सूर्य की इन हानिकारक किरणों से कैंसर होने का भी खतरा रहता है. सूर्य की इन खतरनाक किरणों से त्वचा के बचाव के लिए तो काफी सतर्कता बरती जाती है, मगर आंखों के लिए भी सनस्क्रीन की जरूरत होती है, इस बारे में कोई बात नहीं करता है. जब भी हम धूप का चश्मा खरीदने जाते हैं तब क्या हम अपने दिमाग में यह बात रखते हैं कि धूप का चश्मा सिर्फ फैशन ऐक्सैसरी नहीं, बल्कि आंखों की सेहत की सुरक्षा का उपकरण भी है?
आंखों को भी चाहिए सनस्क्रीन
सूर्य की पराबैगनी किरणें न सिर्फ त्वचा को, बल्कि आंखों को भी नुकसान पहुंचाती हैं. लंबे समय तक इन के संपर्क से आंखों को स्थायी नुकसान भी हो सकता है. अल्ट्रावायलेट लाइट रेज जिसे यूवीए और यूवीबी कहते हैं, में रेटिना और कोर्निया को नुकसान पहुंचाने की क्षमता होती है. मगर भारत में जहां त्वचा के बचाव के लिए अधिकतर लोग सनस्क्रीनलोशन लगाना नहीं भूलते हैं, वहीं आंखों को सुरक्षित करने के बारे में कोई नहीं सोचता है. इतना ही नहीं, जो लोग धूप का चश्मा पहनते हैं वे भी इस बात पर गौर नहीं करते कि उन का चश्मा आंखों को सूर्य की खतरनाक किरणों से सुरक्षित कर भी सकता है अथवा नहीं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन