उत्सव के आते ही चारों तरफ खुशियों की लहर दौड़ जाती है, प्रकृति भी इसका आनंद किसी न किसी रूप में उठाती है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण ने हर व्यक्ति के इस उमंग को कम किया है, क्योंकि जरुरत के बिना लोग बाहर नहीं जा सकते, इसलिए घरों में कैद है, पर इस समय अधिकतर परिवार साथ है, ऐसे में बारिश और आने वाले उत्सवों को घर में रहकर भी बेहतर बनाया जा सकता है. फैशन को नया आयाम दिया जा सकता है. इस बारें में वरंगा के फैशन डिज़ाइनर अंकिता मंडोला कहती है कि फैशन व्यक्तित्व का आइना है और इसे आप घर पर रहकर या बाहर जाकर कभी भी किसी भी मौसम में कर सकती है. फैशन आपको अंदर से ताजगी और ख़ुशी देती है. अभी बारिश का मौसम है और बहुत कम लोग आजकल घर से बाहर जा रहे है, क्योंकि कोरोना संक्रमण का डर है और ये सही भी है, क्योंकि जरुरत के बिना किसी को भी अब बाहर जाना ठीक नहीं, लेकिन अगर आप बाहर जाती भी है तो कुछ बातें अपने फैशन को लेकर अवश्य सोचें, जो निम्न है,
1. सावधानी से चुने कपडे
बारिश के मौसम में हल्के फेब्रिक लें, जो बारिश के पानी में भीगने पर भी जल्दी से सूख जाय, जिसमें कॉटन, शिफोन, या नायलोन सबसे अच्छे होते है, महंगे रेशम के कपडे पहनकर बाहर निकलने से बचे.
2. चटकदार रंगों का करें चुनाव
बरसात के मौसम में चटकदार रंग अपनी आभा चारों ओर फैलाते है, जिसमें खासकर चेरी, लाल, नीला, बेज आदि रंग आकर्षक होते है, इस रंग के कपडे इस साल चलन में है और किसी भी उत्सव में पहनने पर इसकी चमक सबको पसंद आती है.