अंडरगारमैंट्स अब केवल जरूरत नहीं रह गए हैं, बल्कि इस से भी कहीं अधिक कुछ हैं. तभी तो हौलीवुड की केटी होम्स ने अब तक की सब से महंगी लिंजरी अपनी शादी के मौके पर पहन कर एक रिकौर्ड बनाया है. कहते हैं, केटी होम्स की शादी की लिंजरी साढ़े 3 हजार डालर की थी, जिसे जरमन डिजाइनर ने तैयार किया था. शायद अब तक सब से महंगी लिंजरी केटी होम्स के पास ही हो. अब तक सब से महंगी लिंजरी फ्रांसीसी कंपनी शैटिंगली की हुआ करती थी. लेकिन केटी के जरमन डिजाइनर ने सब से महंगी लिंजरी बना कर इस के सारे रिकौर्ड तोड़ दिए.

व्यक्तित्व निखारने में लिंजरी का भी खासा योगदान होता है. किस तरह के मौके पर किस तरह की ड्रैस हो, यह तो पुरानी बात हो गई. यह समझ तो कमोबेश देरसवेर ज्यादातर को आ चुकी है. लेकिन अब तो जरूरी बात यह है कि किस ड्रैस में अंडरगारमैंट्स किस तरह का हो? वैसे तो डिपार्टमैंटल स्टोर्स में हर तरह के अंडर या इनरगारमैंट्स मिल जाते हैं. लेकिन इतनी तरह की वैराइटी देख कर सिर चकरा जाना स्वाभाविक है. किस मौके पर कौन सी लिंजरी उपयुक्त है, यह आलेख इस बात को फोकस करता है.

कुछ साल पहले कोलकाता फिल्म फैस्टिवल में ‘एमाज ब्रा’ नामक एक मैक्सिकन फिल्म का प्रदर्शन किया गया था. यह फिल्म एक टीनएज लड़की के इर्दगिर्द घूमती है जिस का पहली बार लिंजरी पहनने का अनुभव बड़ा गजब का था. ऐसेऐसे कारनामे हुए कि हंसतेहंसते दर्शक लोटपोट हो गए. फिल्म तक तो यह सब ठीक है, लेकिन आज के जमाने में कौन सी ऐसी लड़की होगी, जो ड्रैस के साथ लिंजरी जैसे इनरवियर के मामले में भी ऐजुकेट होना नहीं चाहेगी.

लिंजरी दरअसल एक फेंच शब्द है. इनरवियर के मामले में फ्रांसीसी हमेशा नपेतुले होते हैं, बल्कि कहना चाहिए कि इस मामले में वे कलात्मकता के कायल होते हैं. वे फैशन, परफ्यूम और लिंजरी के बेहद शौकीन हुआ करते हैं. आज भी लिंजरी के तमाम उम्दा ब्रौंडों में हसीनाओं को फेंच ब्रौंड ही भाते हैं. फैशन की दुनिया की मान्यता है कि हौलीवुड से ले कर बौलीवुड की बहुत सारी हीरोइनों तक की कर्वी बौडी और ब्रैस्टलाइन का रहस्य लिंजरी में छिपा है. दूसरे शब्दों में, उन के कसे सौंदर्य का श्रेय लिंजरी को ही जाता है.

लिंजरी सिर्फ एक अंडरगारमैंट नहीं है, खासकर टीनएज लड़कियों के लिए, बल्कि सयानेपन की ओर एक कदम बढ़ाने की प्रतीक है. टीनएजर्स की समस्या यह है कि यह उम्र होती ही है वजहबेवजह सकुचानेसिमटने की. लिंजरी के बारे में जानकारी न हो तो वार्डरोब में ख्वाहमख्वाह लिंजरियों की भीड़ बढ़ती जाती है.

यहां हम कुछ खास तरह की लिंजरियों का जिक्र कर रहे हैं.

केमिज

यह कंधे से ले कर जांघ तक की लंबाई का इनरवियर होता है. इस की खासीयत यह है कि यह एक कट का होता है. लेकिन आजकल विभिन्न कट्स में भी उपलब्ध है. बौडी के निचले हिस्से से यह जरा ढीलाढाला होता है.

नेगलिजी

यह घुटने से लगभग 6 इंच ऊपर तक का होता है. यह भी ढीलाढाला साटन का इनरवियर है. इसीलिए इसे नाइटवियर के रूप में ज्यादा पसंद किया जाता है. यह बहुत ही आरामदायक इनरवियर है.

पिगनेयर सेट

यह भी साटन का गाउननुमा इनरवियर है. इसे नेगलिजी के साथ मैचिंग कर के लेना ठीक रहता है. वक्त जरूरत पर दोनों को साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.

बेबी डौल

यह पार्टी इनरवियर के लिए आदर्श लिंजरी है. ब्रा के नीचे, कमर के ऊपर खूबसूरत सा फ्रिल होता है. इस के साथ मैचिंग पैंटी भी होती है.

बस्टियार

स्टै्रपलेस लौंग ब्रा होती है. दिखने में बहुत कुछ कोरसेट जैसा होता है, पर कोरसेट नहीं होता है. यह क्लियोपेट्रा बस्टियार भी कहलाता है. जाहिर है क्लियोपेट्रा का इनरवियर इसी तरह का था. वैसे आज यह केट विंसलेट से ले कर एंजेलिना जौली तक का पसंदीदा इनरवियर है. यह भी स्टै्रपलेस होता है, लेकिन पीछे से इसे पतली डोरी से बांध कर पहना जाता है. इस की खूबसूरती इसी में है कि इसे सही तरीके से बांधा जाए, ताकि क्लीवेज और कमर दोनों छरहरी दिखें.

अकसर टीनएज में बौडी के ऊपरी हिस्से को ले कर साइकोलौजिकल समस्या होती है. कुछ टीनएजर्स, जो खुद को फ्लैट चेस्टेड मानती हैं या स्तन के आकार के छोटे होने से तनावग्रस्त होती हैं, उन सब की समस्या का समाधान लिंजरी में है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...