अंडरगारमैंट्स अब केवल जरूरत नहीं रह गए हैं, बल्कि इस से भी कहीं अधिक कुछ हैं. तभी तो हौलीवुड की केटी होम्स ने अब तक की सब से महंगी लिंजरी अपनी शादी के मौके पर पहन कर एक रिकौर्ड बनाया है. कहते हैं, केटी होम्स की शादी की लिंजरी साढ़े 3 हजार डालर की थी, जिसे जरमन डिजाइनर ने तैयार किया था. शायद अब तक सब से महंगी लिंजरी केटी होम्स के पास ही हो. अब तक सब से महंगी लिंजरी फ्रांसीसी कंपनी शैटिंगली की हुआ करती थी. लेकिन केटी के जरमन डिजाइनर ने सब से महंगी लिंजरी बना कर इस के सारे रिकौर्ड तोड़ दिए.

व्यक्तित्व निखारने में लिंजरी का भी खासा योगदान होता है. किस तरह के मौके पर किस तरह की ड्रैस हो, यह तो पुरानी बात हो गई. यह समझ तो कमोबेश देरसवेर ज्यादातर को आ चुकी है. लेकिन अब तो जरूरी बात यह है कि किस ड्रैस में अंडरगारमैंट्स किस तरह का हो? वैसे तो डिपार्टमैंटल स्टोर्स में हर तरह के अंडर या इनरगारमैंट्स मिल जाते हैं. लेकिन इतनी तरह की वैराइटी देख कर सिर चकरा जाना स्वाभाविक है. किस मौके पर कौन सी लिंजरी उपयुक्त है, यह आलेख इस बात को फोकस करता है.

कुछ साल पहले कोलकाता फिल्म फैस्टिवल में ‘एमाज ब्रा’ नामक एक मैक्सिकन फिल्म का प्रदर्शन किया गया था. यह फिल्म एक टीनएज लड़की के इर्दगिर्द घूमती है जिस का पहली बार लिंजरी पहनने का अनुभव बड़ा गजब का था. ऐसेऐसे कारनामे हुए कि हंसतेहंसते दर्शक लोटपोट हो गए. फिल्म तक तो यह सब ठीक है, लेकिन आज के जमाने में कौन सी ऐसी लड़की होगी, जो ड्रैस के साथ लिंजरी जैसे इनरवियर के मामले में भी ऐजुकेट होना नहीं चाहेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...