भारत में महिलाएं साड़ी को परिधान के रूप में जितना महत्त्व देती हैं उतना शायद किसी और परिधान को नहीं. पूरब से ले कर पश्चिम तक, उत्तर से ले कर दक्षिण तक भारत जैसे विभिन्नता से भरे हुए देश में जहां कदमकदम भाषा और संस्कृति बदलती है साड़ी ज्यों का त्यों अपना अस्तित्व बनाए हुए है.

इस के साथ ही फैशन के दौर में कुछ बदलावों और स्टाइल के साथ यह युवा महिलाओं की भी पसंदीदा ड्रैस बनती जा रही है. शादी पार्टी हो या फेयरवैल पार्टी हो अथवा त्योहार हर खास ओकेजन में युवतियां भी इसे स्टाइल के साथ कैरी कर रही हैं.

केवल कैरी ही नहीं कर रहीं बल्कि इसे पहनने (ड्रैपिंग) के नएनए तरीके भी खोज रही हैं. वर्तमान में साड़ी ड्रैपिंग के कितने ही तरीके ट्रैंड में हैं जो महिलाओं की खूबसूरती और स्टाइल को और बढ़ा देते हैं.

तो आइए जानते हैं साड़ी ड्रैपिंग के कुछ मौडर्न तरीकों के बारे में जिन पर अमल कर आप दिखेंगी एकदम स्टाइलिश, हौट और अट्रैक्टिव.

बैल्ट के साथ साड़ी ड्रैपिंग

यह काफी सिंपल लुक है. साड़ी को ट्रैडिशन तरीके से बांध कर उस पर उसी से मैच करती हुई एक बैल्ट साड़ी के ऊपर और ब्लाउज के नीचे कमर पर बाध लें. आप कलर कौंबिनेशन की बैल्ट भी चूज कर सकती हैं.

साड़ी ड्रैपिंग विद लैगिंग

आजकल साड़ी को लैगिंग के साथ भी कैरी किया जाता है. इस में साड़ी के अंदर पहने जाने वाले पेटीकोट की जगह जिस कलर की साड़ी पहनी जा रही है उसी कलर की लैगिंग पहनी जाती है जिस पर साड़ी ड्रेप की जाती है. इंडोवैस्टर्न से बना यह साड़ी स्टाइल काफी पौपुलर भी है.

दुपट्टा साड़ी ड्रैपिंग

जी नहीं यह दुपट्टे से बनी साड़ी नहीं है बल्कि इस लुक में मैचिंग पैंट और ब्लाउज के साथ साड़ी का इस्तेमाल दुपट्टे की तरह ड्रैप कर के किया जाता है. यह मौडर्न और ग्लैमरसलुक देता है.

स्कर्ट स्टाइल साड़ी ड्रैपिंग

यह स्कर्ट के साथ साड़ी नहीं बल्कि इस में भी साड़ी को स्कर्ट स्टाइल में ड्रैप किया जाता है. इस में साड़ी को फ्रिल लुक दे कर स्कर्ट की तरह पहनाया जाता है और नौर्मल लैंथ से थोड़ा ऊपर की तरफ ताकी यह स्कर्ट का लुक दे सके. इस तरह से बंधी साड़ी को कई तरह के डिजाइन ब्लाउज के साथ पहना जा सकता है.

लुंगी स्टाइल साड़ी ड्रैपिंग

बिना किसी प्लीट्स और पिन्स के लुंगी की तरह पहना जाने वाला यह साड़ी स्टाइल बहुत ही सिंपल और इजी टू कैरी है. बिना प्लीट्स के इसे बस लुंगी की तरह लपेट लिया जाता है और पल्लू भी बिना प्लीट्स के प्लेन ही कंधे पर रहता है. हलकी ज्वैलरी के साथ यह काफी सोबर लुक देता है.

इन साइड साड़ी ड्रैपिंग

इस में पल्लु अंदर से बाहर की तरफ निकाला जाता है. इस स्टाइल में साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहना जाता है. इस के लिए साड़ी के पल्लू को ब्लाउज से अलग कर के साइड से पीछे ले जाना होता है.

धोती स्टाइल साड़ी

टैंक टाप जैसे ब्लाउज के साथ धोती स्टाइल साड़ी आजकल काफी चलन में है. साड़ी को बिलकुल इस तरह ड्रैप किया जाता है जैसे पुरुष धोती पहनते हैं. यह अधिकतर महाराष्ट्र में पहनी जाती है जोकि बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखाई देती है.

लहंगा स्टाइल साड़ी

लहंगा स्टाइल में साड़ी पहनना वैसे तो काफी कौमन है लेकिन इस का ऐलिगैंट लुक इसे कभी ट्रैंड से बाहर जाने नहीं देता. अगर आप लहंगा भी और साड़ी भी दोनों ही चीजें एकसाथ पहनने का ऐक्सपैरीमैंट अपने ऊपर करना चाहती हैं तो इस से बेहतर औप्शन कोई नहीं है. इस ड्रेपिंग स्टाइल से आप को इतनी ग्रेस मिलेगी कि सभी की नजरें एक बार के लिए आप पर ठहर जाएंगी. इसे शादी के किसी फंक्शन या किसी त्योहार के मौके पर भी पहन सकती हैं.

बंगाली पैठनी साड़ी ड्रैपिंग

साडि़यों की बात हो और बंगाली साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल की बात न की जाए तो बात कुछ अधूरी सी लगती है. सिल्क साड़ी को अच्छे से ट्रैडिशनल वे में बांध कर पल्लू को पीछे से आगे की तरफ ला कर उसे कंधे के दूसरी तरफ पिन कर दिया जाता है. यह आप को बेहद ही खूबसूरत लुक देता है. पहले के समय में महिलाएं पल्लू से घर की चाबियां बांधे रखती थीं. धीरेधीरे इस साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल में चेंज हो गया और आज बेहद खूबसूरत लुक देता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...