राधिका एक मल्टी नेशनल कंपनी मे काम करती है नये फैशन के साथ चलना उसको बहुत पसन्द है लेकिन अफसोस की खुद को स्टाइलिश दिखाने मे वो हमेशा नाकाम ही रहती है क्योंकि वह बहुत दुबली पतली है. कोई उसे हैंगर कहता है तो कोई लकड़ी. कोई भी ड्रेस पहनने से पहले उसे कई बार सोचना पड़ता है. वह भी चाहती है कि वह खूबसूरत दिखे और एक नए आत्म विश्वास के साथ ज़माने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके. तो आज हम इस लेख के जरिए उन सभी ल़डकियों को बताना चाहते कि आप जेसी भी है बहुत खूबसूरत हैं बस जरूरत है तो खुद को आकर्षित बनाने की.

स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी नहीं कि हमारे पास ब्रांडेड कपड़ों की भरमार हो, या हर ड्रेस के मैचीग की ज्वेलरी और फुट वियर हो. बल्कि आपका ड्रेसिंग सेन्स आपके फिगर के अनुसार होना चाहिए.. तो फोलो करें हमारे ये टिप्स और दिखें खूबसूरत.

1 बॉडी फिट ड्रेस को करें इग्नोर

बॉडी  कर्व्स हर किसी को पसन्द आते हैं लेकिन यदि आप बहुत ज्यादा पतले हो तो यही आपका ओवर ऑल लुक खराब कर देते है इसलिए फिटिंग की ड्रेसेस को ना पहने , और  अपने फिगर को भरा हुआ दिखाने के लिए लेअर्स वाली ड्रेस आपके लिए बेहतर ऑप्शन हैं. लेकिन ध्यान रखें कि आपने साइज से ज्यादा ढीले कपड़े ना पहने , वरना आपका लुक खराब लगने लगेगा.

2 रंगों को दें महत्तव

रंग हमारा आत्मविश्वास बढ़ाने मे मदद करते हैं इसलिए जरूरी है कि आप ऐसे रंग के कपड़े पहने जो वाइब्रेंट और ब्राइट हों इस रंग के कपड़ों में आप पतली नहीं लगेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...