कोरोना महामारी के बाद कई कॉलेज खुल गए है तो कई खुल गए है. नए सत्र में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए यह साल अहम होगा. नए सत्र में नामांकन लेने वाले छात्रों का कॉलेज के परिवेश में ढलना ही होगा. कई नवयुवक ऐसे होंगे जिनको कॉलेज का माहौल शुरुआत में सही ना लगे लेकिन उनको कॉलेज के वातावरण के अनुसार ढलना होगा. कॉलेज जीवन आपको एक नया रोमांच प्रदान करता है,  जो स्वतंत्रता से भरा है. इस अनुभव के लिए एक बुरी शुरुआत आपको ऐसी यादें देगी जो आप भूलना चाहते हैं. आईए 07 विंदुओ में समझते है, कैसे अपने कॉलेज लाइफ को कुछ बातो को ख्याल रख कर उसे खास और यादगार बना सकते है.

1. शुरुआत के हर क्लास में जाए :-

आपका स्कूलिंग कैसा भी हो वह अब मायने ने रखता है , अब कॉलेज में आअपने क्लास के शेड्यूल का प्रिंट आउट लेंपको नित्य नया सीखना है और नित्य आगे बढ़ना है. कॉलेज के शुरूआती दिनों में अपने क्लास के शेड्यूल का प्रिंट आउट लें. कोशिश करे शुरुआत के सभी क्लास में शामिल हो , क्यों कि कॉलेज के शुरूआती क्लास आपके लिए बहुत जरुरी होता है .

ये भी पढ़ें- क्यों खास हैं खिलौने

2. ना कहना सीखे :-

नए सत्र में नामांकन है तो शिक्षा के साथ आपको और बहुत कुछ सीखना है. कई ऐसे प्रकरण मिलेंगे जो आपके नवयुवक मन मस्तिष्क को खूब भायेगा लेकिन आपको सीखने के ज्ञान से दूर ले जायेगा तो कृपया आप इस तरह के गतिविधियों पर ध्यान दे और उस से बचे. कॉलेज में दोस्तों और अन्य गैर-शैक्षणिक गतिविधियों जैसे विकर्षणों से दूर जाना आसान है. “नहीं” कहने के लिए सीखना आपको संभावित परेशानियों को हल करने में मदद करेगा जो दोस्तों और रूममेट्स को आप पर फेंक देंगे. ये विक्षेप आपके समय प्रबंधन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेंगे.

 3. अच्छे और सच्चे दोस्त बनाओ :- 

कॉलेज समय के दोस्तों का महत्व कुछ खास होता है , वह आपके नोट्स में मदद करते ही है , साथ ही साथ वह आपके कॉलेज के समस्या में भी आपका मदद करते है. दोस्त आपके क्लास में हो या बाहर के हो, दोस्त तो दोस्त होते हैं. जब भी आप दूसरों से अपना परिचय दें और बातचीत शुरू करें. सामाजिक रूप से शर्मीले लोगों के लिए एक संघर्ष हो सकता है लेकिन ध्यान रखें कि अन्य लोग भी घबराए हुए हैं. एक क्लब या समाज में शामिल होने से आपको नए दोस्त बनाने के करीब लाया जाएगा जो भविष्य में मदद कर सकते हैं. आप बहुत सारे दोस्त बनाएंगे और अपना सर्कल बढ़ाएंगे.

4. फुजूलखर्चा से बचे और अपने बजट पर टिके रहें :-

आपके घर वाले आपको सपनों को सच करने के लिए कॉलेज में पढ़ने के लिए भेजे है, कृपया पढाई पर फोकस बनाये रखे और कोशिश करे बेकार के कामों से दूर रहे. अपने नए-नवेले दोस्तों को प्रभावित करने के लिए आपको कर्ज में नहीं पड़ना चाहिए. बजट बनाना एक आदत है, मुश्किल हो सकता है और समय लग सकता है, लेकिन आत्म-अनुशासन के साथ, यह प्राप्त करने योग्य है. यह निर्धारित करें कि आपको अपनी आवश्यक चीज़ों जैसे कि किताबें, भोजन और किराए पर लेने और बाकी को बचाने के लिए क्या चाहिए. आप कभी नहीं जानते हैं कि आपको तत्काल नकदी की आवश्यकता कब होगी लेकिन आकस्मिक निधि होने से आपका बोझ कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- 5 TIPS: कपड़ों में नहीं आएंगी सिलवटें

6. आपस में प्रश्न पूछे और बात – बात में हर सवाल का जवाब जानने का कोशिश करे  :-  

यदि आपने पाया कि आपको अपने कॉलेज में छात्र सहायता दल जल्दी मिल गया और अपने आप को उनसे परिचित कराया. यदि आपके पास प्रश्न हैं, तो उनसे पूछें क्योंकि संभावना यह है कि किसी ने पहले ही प्रश्न पूछा था और उत्तर दिया गया था. यदि उनके पास आपके द्वारा मांगे गए उत्तर नहीं हैं, तो वे आपको किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज देंगे.  इसके अतिरिक्त, यदि आप कक्षा में संघर्ष कर रहे हैं, तो अपने व्याख्याताओं से मदद माँगने से न डरें.

7. अपने कॉलेज के अनुभव का आनंद लें :-

वास्तव में, आपके पास कोई अन्य अनुभव नहीं होगा जो आपके कॉलेज के रोमांच के करीब आता है. कॉलेज जीवन को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए, अपने शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पहलुओं को संतुलित करें. अपने भविष्य के स्वयं को खुशी होगी कि आपने कॉलेज में यादें बनाई.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...