हिंदी टीवी इंडस्ट्री से दूर चल रहीं एक्ट्रेस सरगुन मेहता इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्मों में धूम मचा रही हैं. दरअसल, पंजाबी सिंगर हार्डी संधू संग तितलियां गाने का विडियो यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, जिसमें सरगुन मेहता नजर आई थीं. वहीं उनते डांस को फैंस ने काफी पसंद भी किया था. वहीं अब गाने का दूसरा वर्जन भी आ गया है, जिसके चलते सरगुन मेहता एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. हालांकि आज हम सरगुन के किसी फिल्म या गाने की नही बल्कि बात उनके लुक्स की करेंगे. इंडियन हो या वेस्टर्न, हर लुक में सरगुन मेहता बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसीलिए आज हम सरगुन मेहता के कुछ फैशन औप्शन के बारे में आपको बताएंगे, जिसे आप किसी पार्टी से लेकर फेस्टिवल में ट्राय सकते हैं.

1. वेडिंग के लिए परफेक्ट है सरगुन का ये सूट

अगर आप वेडिंग के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं, तो सरगुन का ये यैलो कलर का सिंपल सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. वहीं ज्वैलरी के बारे में बात करें तो सिंपल ज्वैलरी जरूर ट्राय करें. ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

#surkhibindi #30thaugust #3DAYSTOGO ? – @gandhisawan ?- @akshayjarewal_ ?‍♀️- @p.rajshri

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में बौलीवुड हीरोइंस से कम नहीं शाहिद की वाइफ मीरा

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है ड्रैस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

अगर आप पार्टी के लिए कोई कलेक्शन की तलाश कर रही हैं तो सरगुन मेहता का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. इन दिनों ये लुक काफी ट्रैंडी है. बौलीवु़ड हो या टीवी एक्ट्रेसेस, हर कई इस लुक को ट्राय करने में लगा है.

3. विंटर कलेक्शन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

अगर आप विटंर में अपन लुक को फ्लौंट करना चाहती हैं तो ओवर साइज स्वेटर के साथ डेनिम शौट्स या जींस के साथ ट्राय कर सकती हैं.

4. शरारा लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

इन दिनों शरारा लुक काफी पौपुलर है. टीवी हो या बौलीवुड हसीनाए, हर कोई यह लुक ट्राय कर रहा है. आप भी सरगुन मेहता का ये हैवी शरारा लुक वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...