तृणमूल कांग्रेस की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां अक्सर सोशलमीडिया पर फैंस के बीच छाई रहती हैं. हाल ही में नुसरत जहां ने फेस्टिवल सेलिब्रेशन के दौरान अपने लुक की कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसके कारण वह ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. दरअसल, बीते दिनों रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने लुक और पति के साथ कुछ रोमांटिक शेयर की थीं. लेकिन कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें इस बात पर ट्रोल कर दिया कि रक्षाबंधन पर भाई की बजाय वह पति के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर कर रही हैं. पर आज हम उनके ट्रोलिंग की नहीं बल्कि उनके साड़ी लुक की करेंगे. नुसरत साड़ियों की शौकीन हैं औऱ वह शादी के बाद अक्सर साड़ी पहनें नजर आती हैं. तो इसलिए आइए आपको दिखाते हैं नुसरत जहां के कुछ साड़ी लुक्स…
1. फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है नुसरत जहां की ये साड़ी
गोल्डन जरी के बॉर्डर वाली पिंक साड़ी और मिंट ग्रीन रंग के फ्लोरल फुल स्लीव ब्लाउज के साथ नुसरत के माथे पर बिंदी बेहद खूबसूरत लग रहा है. इसी के साथ में मोतियों का नेकपीस और मंगलसूत्र नुसरत के लुक पर चार चांद लगा रहा है. मेकअप की बात करें तो पिंक लिप्स, शाइनी पिंक चिक्स के साथ वेल डिफाइन आइब्रो और ओवरलोड मस्कारे के साथ नुसरत हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही थीं.
ये भी पढ़ें- 46 साल की उम्र में भी फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं ‘गीता मां’
2. सिंंपल साड़ी है बेस्ट
अगर आप साड़ी या किसीं फंक्शन में खूबसूरत लुक बनाना चाहती हैं तो नुसरत जहां की तरह लाइट पर्पल कलर की साड़ी के साथ शाइनी गोल्डन टच वाली साड़ी आपके फेस्टिव लुक पर चार चांद लगा देगी. इसी के साथ हैवी इयरिंग्स आपके लुक को स्टाइलिश बना देंगे.
3. पर्पल साड़ी है परफेक्ट
अगर आप किसी फंक्शन में पर्पल लुक का कौम्बिनेशन रखना चाहती हैं तो नुसरत जहां की इस शाइनी पर्पल साड़ी के साथ सिल्वर ज्वैलरी आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.
4. स्काई ब्लू कलर करें ट्राय
अगर आपके पास भी स्काई ब्लू कलर की कोई सिंपल साड़ी है तो उसके साथ ट्रैंडी ब्लाउज और हैवी ज्वैलरी आपके लुक पर चार चांद लगा देगी. ज्वैलरी की बात करें तो मार्बल ज्वैलरी आपके लुक के हर तरह से परफेक्ट है.