ज्वेलरी महिलाओं की पहली पसंद होती है, शायद ही कोई ऐसी महिला हो, जिसे ज्वेलरी पहनना पसंद न हो. हालांकि लुक को परफेक्ट बनाने में मेकअप और आउटफिट भी काफी मायने रखते हैं, लेकिन ज्वेलरी पहनने से और भी रायल लुक मिलता है. 

नथ

आजकल की लड़कियों को ज्वेलरी में नथ पहली पसंद है. कोई भी ड्रेस हो या चाहें कैजुअल या पार्टी वियर नथ आपके लुक में चार चांद लगाता है. मार्केंट में नथ के कई डिजाइन्स मिल जाएंगे, अगर प्लेन नथ या स्टोन नथ भी कैरी कर सकती है. इन दिनों फिल्मों में भी एक्ट्रेसेस के बीच नथ काफी ट्रेंडिंग में है.

चोकर्स

शादी हो या पार्टी, अगर आप लहंगा चोली, साड़ी या गाउन पहनने वाली हैं, तो चोकर्स आपकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा. इसके एक से बढ़कर एक डिजाइन्स मार्केट में उपलब्ध है, आप अपने ड्रेस के कलर के अनुसार भी चोकर्स का सेलेक्शन कर सकती हैं. 

लेयर्ड नेकलेस

अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं, तो लेयर्ड नेकलेस जरूर ट्राई करें. यह काफी सुंदर और रायल लुक देता है. जो दुल्हन की पूरी नेकलाइन की खूबसूरती बढ़ा देता है. अगर आपको हेवी ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो लेयर्ड हार खूब जचेगा. ये हार पन्ना, मोतियों, कुंदन और अन्य कीमती पत्थरों से जड़ा हुआ होता है. 

जड़ाऊ माथा पट्टी 

जड़ाऊ माथा पट्टी मांग टिका का लुक देता है और आजकल ये काफी ट्रेंड में भी है. ये देखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है. ये ज्वेलरी सदियों से चली आ रही है. लेकिन आज भी भारतीय दुल्हनों के बीच ये काफी लोकप्रिय है. ये आपकी खूबसूरती बढ़ा देगा, जिससे लोगों की निगाहें आपसे नहीं हटेंगी.

एंकलेट

एंकलेट भी लड़कियों की फेवरेट ज्वेलरी बनती जा रही है. यह सिल्वर की बनी होती है. हालांकि आर्टिफिशियल एंकलेट भी आपको मार्केट में मिल जाएगी. ये पैरों की खूबसूरती को बढ़ाता है. अगर आप हैवी एंकलेट पहनना चाहती है. दरअसल, एंकलेट में घुंघरू की जगह बीड्स होते हैं, तो आप अपने पसंद के अनुसार घुंघरू को भी लगा सकती हैं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...