Trendy Salwar : सूट ऐसा एथनिक पहनावा है जिसे महिलाएं न केवल रोजमर्रा की जिंदगी में पहनना पसंद करती हैं, बल्कि खास मौकों जैसे पार्टी, शादी या त्योहारों में भी इस की खूब शोभा होती है. सूट के साथ सलवार पहनने का रिवाज बहुत पुराना है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा रहा है.
हालांकि समय के साथ सलवार की जगह पैंट, प्लाजो, लैगिंग्स जैसे आधुनिक लोवर्स ने ले ली, लेकिन अब एक बार फिर सलवार का ट्रैंड फैशन में लौट आया है. फर्क सिर्फ इतना है कि अब इस का लुक थोड़ा मौडर्न हो गया है, लेकिन जो आरामदायक एहसास पहले के सूट सलवार में मिलता था, वह आज भी बरकरार है.
तो आइए, जानते हैं कुछ नए चलन की सलवारों के बारे में, जो पारंपरिकता और आधुनिकता का खूबसूरत संगम हैं :
धोती स्टाइल सलवार
यह दिखने में धोती की तरह होती हैं. यह नीचे से प्लेअर्ड होती है. शौर्ट कुरती या असिमैट्रिकल कुरती इस के साथ खूब जचती हैं। साथ ही फ्रंट कट या ऐंगल्ड हेमलाइन कुरती भी बहुत अच्छा लुक देती है.
प्लाजो सलवार
यह एथनिक के साथ फ्यूजन लुक भी देता है, जो चौड़ी मोहरी में तैयार की जाती है. प्लाजो सलवार चौड़े स्ट्रैट कट या ए लाइन कुरती, लंबी स्ट्रैट कुरती के साथ काफी ग्रैसफुल दिखता है.
ट्यूलिप सलवार
यह सलवार ट्यूलिप के आकार की तरह सामने से क्रौस हो कर बंद होती है. इस तरह की सलवार पेपलम कुरती या शौर्ट कुरती के साथ यूनिक लुक देती हैं.
सिगरेट पैंट सलवार
यह फौर्मल लुक के लिए बेहतरीन स्टाइल है. लौंग स्ट्रैट कुरती या हाई स्लिट कुरती के साथ पेयर किया जा सकता है.
शरारा सलवार
शादी या पार्टी लुक में चार चांद लगाने के लिए यह बैस्ट औप्शन है. यह कुरती विद शौर्ट हेमलाइन या कुरता विद फ्रंट स्लिट के साथ खूब फबते हैं.
पटियाला सलवार
परफैक्ट पंजाबी स्टाइल लुक के लिए पटियाला सलवार आज भी सब से बेहतरीन लुक है. इस के साथ फुल स्लीव्स और फुल फ्लैयर वाली कुरती खूब जचती हैं.