आमतौर पर ब्लाउज को साड़ी के साथ ही पहना जाता है परन्तु आजकल इंडो वेस्टर्न स्टाइल फैशन में है जिसमें विभिन्न ब्लाउज को साड़ी के साथ साथ स्कर्ट, जीन्स, मिडी, प्लाजो आदि के साथ टॉप की तरह भी पहना जा रहा है जिससे ये किसी भी पर्सनेलिटी को एक अलग लुक प्रदान करते हैं. आजकल कौन कौन से ब्लाउज फैशन में हैं जिन्हें आप टॉप की तरह भी कैरी कर सकतीं हैं आइए जानते हैं-

-केडिया ब्लाउज

सामने की ओर से दाएं और बाएं पोर्शन को एक दूसरे पर ओवरलैप किया हुआ, वी शेप वाला गुजराती केडिया ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है. प्योर गुजराती स्टाइल में तो इस पर सामने की ओर अच्छी खासी मिरर वर्क की कढ़ाई होती है. पर आजकल प्रिंट और लेस में भी बाजार में उपलब्ध है जो कढ़ाई वाले की अपेक्षा कम रेंज में होता है. ऑफिस मीटिंग, सेमिनार आदि में ट्राउजर के साथ तो बर्थ डे पार्टी अथवा फैमिली गेट टू गेदर में धोती पेंट के साथ आप इसे कैरी कर सकतीं हैं.

-क्रॉप टॉप

हल्के फेब्रिक में बना होने के कारण इसे गर्मियों के मौसम में डेली ड्रेस के रूप में पहना जाता है. यह हर उम्र और हर साइज की महिलाओं पर अच्छा लगता है.लो वेस्ट ड्रेस की शौकीन महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है. जीन्स और मिनी स्कर्ट्स पर यह खूब फबता है.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: ट्राय करें कुलोट्स, फ्यूजन ड्रेस का Cool Look

-नॉटेड टॉप

फ्रेंड्स और फैमिली के साथ फन, मस्ती, या  पिकनिक पर आप इसे पहनें बहुत जंचेगा. यह टॉप बॉडी को शेप देता है, इसकी नॉट को आप अपनी इच्छानुसार ऊपर या नीचे बांध सकतीं हैं. हाई वेस्ट जीन्स, जॉगर्स, अथवा पोल्का डॉट्स की किसी भी ड्रेस के साथ यह बहुत अच्छा लगता है.

-पूसी-बो ब्लाउज

पूसी बो ब्लाउज को सर्वप्रथम मार्गरेट थैचर ने पहना और तब से ही यह फैशन में आया. 18 से लेकर 50 वर्ष की उम्र की हर महिला पर यह अच्छा लगता है. इसे आप जीन्स, मिडी और स्कर्ट के साथ आसानी से कैरी कर सकतीं हैं. अवसर के अनुकूल इसे सिल्क, कॉटन, ब्रोकेड या सॉटन किसी भी फेब्रिक में बनाया जा सकता है.

-चोकर स्टाइल टॉप

भांति भांति की डिजाइन के चोकर इस समय ट्रेंड में हैं. चोकर स्टाइल टॉप में ब्लाउज के फेब्रिक से ही नेक के लिए चोकर बना दिया जाता है. इस प्रकार के ब्लाउज को पहनने के बाद गले में किसी भी एसेसरीज की आवश्यकता नहीं होती. ऑफिस या कैजुअली आप इसे यूँ ही पहन सकतीं हैं परन्तु किसी विशेष अवसर पर कानों में हैवी इयरिंग्स के साथ पहनें.

जूम मीटिंग के दौरान क्या पहनें

कोरोना के आगमन के बाद से प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में आफिस कल्चर का स्थान वर्क फ्रॉम होम ने ले लिया है. आजकल अधिकांश कार्य घर से ही किये जा रहे हैं ऐसे में आप का कायदे से ड्रेस अप होना बहुत मायने रखता है. जूम मीटिंग के दौरान आप पूसी बो, केडिया और चोकर जैसे ब्लाउज का इस्तेमाल कर सकतीं हैं परन्तु यह ध्यान रखें कि उनके रंग बहुत अधिक चटक और आंखों को चुभने वाले न हों.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ‘नुसरत जहां’ की ये साड़िया

रखें कुछ बातों का ध्यान

-जो भी ड्रेस आप चुनें पर ध्यान रखें कि उसमें आपका व्यक्तित्व निखर कर आये.

-अपनी बॉडी शेप के अनुसार ब्लाउज का चयन करें ताकि वह आप पर भद्दा न लगे.

-पतले फेब्रिक का ब्लाउज बनवाते समय मोटे फेब्रिक के अस्तर का प्रयोग करें.

-ब्रोकेड, जरी, सिल्क और सॉटन के ब्लाउज सिलवाते समय पेड्स का प्रयोग करें ये आपकी ब्रेस्ट को सही शेप प्रदान करेंगे.

-स्लीवलेस ब्लाउज पहनते समय अपनी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें.

-हैवी कढ़ाई या सिल्क, ब्रोकेड आदि के ब्लाउज को प्रयोग करने के बाद डॉय क्लीन कराकर रखें ताकि उनमें कीड़े लगने की संभावना न रहे.

-चूंकि ट्रेंडी ब्लाउज काफी महंगे आते हैं इसलिए इन्हें हमेशा सोचविचार कर खरीदें ताकि ये आपकी कई ड्रेसेज पर काम आ सकें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...