फैस्टिव सीजन प्रारम्भ हो चुका है, त्योहारों पर आमतौर पर नये कपड़े लिए जाते हैं. जब भी हम फैस्टिवल्स के लिए ड्रैस लेने का प्लान करते हैं तो सबसे बड़ा प्रश्न होता है कि ऐसा क्या लिया जाए जो फैशनेबल और बजट फ्रेंडली दोनों हो. फैशन तो हर दूसरे माह पर बदलता रहता है ऐसे में हमारी ड्रेस कुछ समय बाद ही आउट औफ फैशन हो जाती है और फिर उसे पहनने का मन नहीं करता. फैशनेबल की अपेक्षा यदि ट्रैडिशनल प्रिंट के बने ड्रैसेज खरीदना उपयुक्त रहता है क्योंकि ये प्रिंट कभी भी आउट औफ फैशन नहीं होते और इस तरह इन पर खर्च किया गया पैसा भी बेकार नहीं होता. आजकल बाजार में इन प्रिंट के फैब्रिक और रेडीमेड ड्रैसेज दोनों ही उपलब्ध हैं. इन्हें किसी भी सामान्य और खास अवसरों पर कैरी किया जा सकता है. ये ईजी तो यूज भी होने के साथ साथ इन प्रिंट से बने ड्रेसेज महिला पुरुष दोनों ही कैरी कर सकते हैं. आज हम आपको इन्हीं ट्रेडिशनल प्रिंट्स के बारे में बता रहे हैं ताकि आने वाले फैस्टिवल्स पर आप इन प्रिंट्स के ड्रैसेज खरीद सकें.
बांधनी प्रिंट
राजस्थान के मशहूर बांधनी प्रिंट में हर रेंज के कुर्ते, साड़ियां, सूट मैटेरियल आदि बाज़ार में उपलब्ध हैं. ये सिल्क, कौटन, ग्लेज्ड कौटन आदि फैब्रिक में बनाए जाते हैं. फैस्टिव सीजन में आप बांधनी प्रिंट से बने अनारकली और ए लाइन कुर्ते के साथ एंकल लेंथ सिगरेट पेंट्स, या पलाजो पेंट्स के साथ कैरी कर सकतीं हैं. फेस्टिवल्स के लिए आप कौटन की अपेक्षा सिल्क या ग्लेज्ड कौटन फैब्रिक का चयन करें.