बीते दिनों दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी सुर्खियों में बनी रही. वहीं उनकी शादी से लेकर रिसेप्शन में कई सेलेब्स ने शिरकत की. लेकिन इस दौरान टीवी की हसीनाओं के लुक्स ने महफिल में चार चांद लगा दिए थे. आइए आपको दिखाते हैं #Dishul की शादी सेलिब्रेशन में टीवी हसीनाओं के कातिलाना लुक्स की झलक…

अली संग जैस्मीन का लुक था अलग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

राहुल और दिशा परमार की शादी के हर फंक्शन में अली गोनी और उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन नजर आए. वहीं हर फंक्शन में जैस्मीन का स्टाइलिश लुक देखने को मिला.  जहां शादी में वह लहंगा कैरी करते हुए दिखीं तो वहीं रिसेप्शन के लिए एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग की सीक्वन वर्क वाली साड़ी पहनी, जिसके साथ ट्रेंडी ब्लाउज गजब ढा रहा था. जैस्मीन भसीन का हर लुक दुल्हन दिशा परमार को टक्कर दे रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The ShaadiSwag 💞 (@theshaadiswag)

सेक्सी लुक में पहुंची श्वेता तिवारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

वेट ट्रांसफौर्मेशन के बाद फैंस के बीच अपने फैशन के लेकर सुर्खियां बटोर रहीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, राहुल- दिशा की शादी में लिए ब्लू कलर की एम्बेलिश्ड साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें उनका लुक जवान एक्ट्रेस को टक्कर देते नजर आ रहा था. वहीं फैंस उनके इस लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे थे.

ये भी पढ़ें- मेहंदी से लेकर शादी तक, देखें राहुल वैद्य की दुल्हनिया दिशा परमार के किलर

इस एक्ट्रेस ने बिखेरी अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sana Makbul (@divasana)

खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहीं एक्ट्रेस सना मकबूल का लुक भी रिसेप्शन पार्टी में धमाल मचा रहा था. हेवी एम्ब्रोडरी वाले लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा सना के लुक को और भी शानदार बना रहा था. लाइट शेड होने के बावजूद सना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

फैशन के मामले में टक्कर देती दिखीं अनुष्का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anushka Sen (@anushkasen0408)

सीरियल बालवीर में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अनुष्का सेन भी रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुई थी, जिन्होंने पेस्टल शेड वाला लहंगा पहना था, जिसके साथ मल्टीकलर फ्लोरल पैटर्न वाला ब्लाउज कैरी किया था. इस लुक में अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही थी.

पवित्रा का दिशा सिंपल लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wedding event planner (@saav_events)

इन दिनों अपने लिवइन रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही एजाज खान और पवित्रा पुनिया भी रिसेप्शन में पहुंचे जहां दोनों मैचिंग वाइट लुक कैरी करते नजर आए. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: बौलीवुड एक्ट्रेसेस की इन फ्लोरल ड्रेसेज से पाएं नया लुक

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...