Fashion Tips : फैशन के बदलते चक्र में हमेशा कुछ न कुछ परिवर्तन होता रहता है। कई फैशन एक बार जाते हैं और सालों बाद फिर से वापस चले आते हैं, क्योंकि इन की लोकप्रियता अधिक होती है। ऐसे ही परिधान में शामिल है डैनिम जींस. यह फैब्रिक पर्सनेलिटी को स्मार्ट लुक देता है, इसलिए पीढ़ी दर पीढ़ी इसे अलगअलग अंदाज में पहनने से परहेज नहीं करती.
हालांकि अब इस से कई प्रकार के आउटफिट्स बनाए जा रहे हैं, जिस से इस की पौपुलरिटी आज भी कायम है. आज युवा से ले कर वयस्क हरकोई इसे पहनना पसंद करते हैं. यही वजह है कि लैक्मे फैशन वीक 2024 में डैनिम ने खासा जलवा बिखेरा है.
फैशन डिजाइन काउंसिल औफ इंडिया (FDCI) ने लैक्मे फैशन वीक में ‘द डैनिम ऐडिट’ प्रस्तुत किया, जिस में 5 प्रमुख भारतीय डिजाइनरों ने डैनिम की परमानैंट अपील को दिखाया, जिस में बैगी जींस, कैजुअल डैनिम, जींस के साथ फंकी लुक आदि को बहुत ही सुंदरता से पेश किया गया.
डिजाइनर आशीष एन सोनी ने ओवरसाइज्ड जींस और जैकेट के साथ अलगअलग कपड़े पेश किए, जबकि सुशांत अब्रोल ने ‘ट्रेल डस्ट’ संग्रह पेश किया. ध्रुव कपूर ने आधुनिक डिजाइन के साथ रैट्रो आकर्षण को मिश्रित किया. कनिका गोयल के KGL लेबल ने परिष्कृत सिलाई और बोल्ड ग्राफिक्स के माध्यम से डैनिम को फिर से परिभाषित किया, जिसे सभी ने पसंद किया.
रिसर्च से नया लुक
अगर कोई चीज पौपुलर होती है, तो उस पर रिसर्च भी बहुत होता है, वैसे ही डैनिम में आजकल कई प्रकार के इको फ्रैंडली डैनिम भी आ चुका है, जिस में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि डैनिम बनाने वाली अब बहुत सारी कंपनियां हैं, मगर इंडस्ट्री में जो ब्रैंड्स लीड करते हैं, उन में एक लीकूपर है. इस ने हाल ही में सिगरेट बट्स से डैनिम तैयार किया है, जो इस ब्रैंड का इको कलैक्शन है, जिसे यूथ काफी पसंद कर रहे हैं.
इस के अलावा जींस के कट्स और फिट्स में भी बहुत सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब जींस पतलून की तरह नजर नहीं आती है और न ही उस का कपड़ा पहले जैसा बहुत ज्यादा सख्त होता है. इसलिए छोटे बच्चे से ले कर वयस्क इसे किसी न किसी रूप में पहन सकते हैं.
डैनिम की शुरुआत
19वीं सदी के मध्य में डैनिम फैब्रिक का सफर आरंभ हुआ. उस समय डैनिम ने अपनी मजबूत शुरुआत की और इसे पहले मजदूरों के लिए कपड़े बनाने में इस्तेमाल किया जाता था.
शुरुआती दौर में डैनिम को ‘सर्ज डी नीम्स’ (जोकि फ्रांस से आने वाले कपड़े के रूप में जाना जाता था) के रूप में पहचान मिली थी.
अमेरिका तक यह फैब्रिक 1870 के दशक में पहुंचा और यहां रिवेटेड डैनिम जींस का आविष्कार किया गया, जो बहुत ही मशहूर हो गया. तब से ले कर आज तक डैनिम और जींस दोनों में बहुत सारे नए ट्रैंड्स दिखाई पड़ने लगा.
डैनिम के लोकप्रिय होने की वजह
इस का टिकाऊपन होना है. 20वीं सदी की शुरुआत में डैनिम को पश्चिमी काउबौय, खनिकों और अमेरिका में किसानों के लिए पसंदीदा वर्कवियर फैब्रिक के रूप में अपनाया गया था. यह कपड़ा न केवल सस्ता था, बल्कि लोकप्रिय विकल्प भी बना. डैनिम पारंपरिक रूप से कपास, लिनन और ऊन से बनता है और दूसरे किसी भी फैब्रिक की तुलना में अधिक टिकाऊ और मजबूत होता था.
डैनिम के प्रकार
वैसे तो डैनिम कई प्रकार के होते हैं, जिस में समय के साथसाथ और कस्टमर की डिमांड के अनुसार परिवर्तन होते रहे हैं। कुछ डैनिम निम्न हैं, जिस का क्रेज आज भी यूथ में है :
डार्क डैनिम वाश जींस
डार्क वाश डैनिम या रौ डैनिम की पहचान इस के गहरे नीले रंग से होती है. डार्क वाश जींस को किसी प्रौसेस के बिना छोड़ दिया जाता है, जिस से कपड़े का मूल रंग बना रहता है. यह प्राकृतिक, अनप्रौसेस्ड लुक फैशन के दीवानों को काफी पसंद आता है. इस फैब्रिक में जींस के अलावा जैकेट और डैनिम ड्रैसेज भी मिलती है.
स्ट्रेट लेक जींस
90 के दशक की अल्ट्रा हाईराइज स्ट्रेट जींस 99% कौटन और 1% इलास्टेन से बनाई जाती थी. इस का फैशन फिर से लौट आया है. इसे कठोर डैनिम माना जाता है, जो 1% भी स्ट्रेच नहीं होता है. यह बहुत ही फिटेड जींस होती है. इस के साथ शर्ट, टीशर्ट या क्रौप टौप पहनना महिलाएं काफी पसंद करती हैं.
बिग ऐंड बैगी डैनिम
बैगीज (Baggies) शब्द का उपयोग आमतौर पर विशेषरूप से लंबे, फैट पैंट या वाइड लेग जींस के लिए किया जाता है. ये पैंट्स ज्यादातर हिपहौप शैली को अपनाने वाले लोग पहना करते थे. अब इसे डैनिम में भी लाया गया है और यह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय पोशाक है। इस तरह की जींस में बहुत सारे विकल्प भी मिल जाते हैं.
रिप्ड जींस का ट्रैंड
डैनिम जींस की दुनिया में रिप्ड जींस का ट्रैंड अभी भी है और वर्ष 2024 में भी यह ट्रैंड जारी रहेगा. रिप्ड जींस यानी फटी जींस का चलन पिछले कुछ सालों से काफी ज्यादा है. सैलिब्रिटीज से ले कर कालेज जाने वाले युवाओं के बीच रिप्ड जींस का चलन है. रिप्ड जींस में घुटनों या जांघ के पास से रिपिंग होती है, जिस से इसे पहनना आरामदायक होता है, क्योंकि इस का फैब्रिक स्मूद होता है. इस के अलावा रिप्ड जींस पहनने से कूल लुक आता है. रिप्ड जींस को डैनिम लेजर या हाथों से रिप किया जाता है. सस्ते ब्रैंड की जींस को हाथों से रिप किया जाता है, जबकि बड़े ब्रैंड इसे लेजर से रिप करते हैं. स्लीक लुक के लिए घुटने तक साफ रिप्स वाली जींस चुनना बेहतर होता है.
डैनिम का रखरखाव
डैनिम जींस न केवल आप को स्टाइलिश लुक देती है, बल्कि काफी रफटफ भी होती है. हर किसी की वार्डरोब में जींस का कलैक्शन होता ही है. इस की रखरखाव के तरीके बहुत आसान होते हैं, इसलिए ये युवाओं में खासा मशहूर हैं. इन्हें रोजरोज धोने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन डैनिम की देखभाल भी काफी मायने रखती है. फैडेड डैनिम जींस भले ही ट्रैंड में है, लेकिन गंदी और साफ जींस में अंतर पता चलता है.
डैनिम को नए जैसा रखने के लिए मशीन में न धोएं, वाशिंग मशीन में धोने पर कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं. इसलिए कोशिश करें कि डैनिम के कपड़े को हमेशा हाथ से ही वाश करें, निचोड़ें नहीं सुखा दें.
दरअसल, मशीन में धुलने पर इस का कपड़ा सिकुड़ जाता है. हाथ से धोने पर इस के धागे खराब नहीं होते.