लड़कियां स्टाइलिश दिखने के लिए अलगअलग तरीके के कपड़ों को चयन करती हैं. किसी को ऐथनिक ड्रैस पहनना अच्छा लगता है, तो वहीं कुछ लड़कियों को वैस्टर्न ड्रैस पसंद आता है. कई लड़कियां तो वैस्टर्न ड्रैस को कैरी कर अपने लुक को पूरी तरह बदल देती हैं, जिस से वे काफी स्टाइलिश दिखती हैं.
ऐसे कई वैस्टर्न आउटफिट्स हैं, जिन्हें कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है.
हौट पैंट(Hot Pants) में लड़कियां स्टाइलिश दिखती हैं और उन के लिए यह पैंट आरामदायक भी होता है. दरअसल, हौट पैंट्स लाइटवेट कपड़ों से बने होते हैं, जो कई कलर और साइज में उपलब्ध हैं.
हालांकि कई बार लड़किया हौट पैंट तो खरीद लेती हैं, लेकिन एक कन्फ्यूजन रहता है कि इसे किस तरह के टौप के साथ स्टाइल करें. तो आइए, जानते हैं कितने तरह के हौट पैंट होते हैं और आप इसे किन कपड़ों के साथ कैरी करें.
रैगुलर डैनिम शौर्ट्स
यह लड़कियों के लिए सूटेबल हौट पैंट है. आप इसे रैगुलर कैरी कर सकती हैं. इस को पहन कर आप कंफर्ट महसूस करेंगी. इस में आप को कई साइज मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी फिटिंग के हिसाब से चूज कर सकती हैं. आप इस डैनिम शौर्ट्स को क्रौप टौप के साथ पहन सकती हैं.
कौटन हौट पैंट्स
जो लड़कियां स्पोर्ट्स ऐक्टिविटीज करती हैं, उन के लिए ये कौटन हौट पेंट्स अच्छा औप्शन है. इस के अलावा आप इसे घर पर भी कैरी कर सकती हैं. इन में साइज और कलर के बैस्ट औप्शंस हैं. ये पहनने में काफी हलके होते हैं. आप कौटन हौट पेंट्स पहन कर स्टाइलिश भी नजर आएंगी. आप इस पर अपने पसंद के अनुसार टीशर्ट कैरी कर सकती हैं या ये कौटन हौट पैंट्स सैट भी मिलता है.
डैनिम हाई वेस्ट शौर्ट्स
आप इस शौर्ट्स को कैजुअल वियर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं. ये हौट पैंट लाइट ब्लू और ब्लैक कलर में भी आप को मिल जाएंगे. आप इसे मौसम के अनुसार कैरी कर सकती हैं. आप डैनिम हाई वेस्ट के साथ लौंग टीशर्ट या क्रौप टौप भी पहन सकती हैं, जिस से आप को कूल लुक मिलेगा.
ड्राई फिट हौट पैंट
यह पैंट स्ट्रेचेबल होता है। बौडी पौस्चर के हिसाब से यह पैंट ऐडजस्ट हो जाता है. यह पैंट सिर्फ ब्लैक कलर में आता है. लड़कियां इसे खासकर ऐक्सरसाइज करते समय पहनती हैं. आप इस के साथ स्पोर्ट्स ब्रा कैरी कर सकती हैं, जिस से आप को हौट लुक मिलेगा.
प्रिंटेड कौटन पैंट
प्रिंटेड पैटर्न वाला हौट पैंट कूल लुक के साथ पहनने में आरामदायक है. यह पैंट काफी सौफ्ट होता है. आप इसे लंबे समय तक पहन सकती हैं. प्रिंटेड कौटन पैंट कैरी करने से स्टाइलिश और ट्रैंडी लुक मिलेगा.
हौट पैंट के साथ वियर करें ये टौप
हौट पैंट के साथ कई तरह के टौप वियर किए जा सकते हैं. अगर आप को डीप नेकलाइन वाले टौप पहनना पसंद है, तो आप इस पैंट के साथ ये टौप भी कैरी कर सकती हैं. इस के अलावा औफ शोल्डर टौप, वन शोल्डर टौप भी पहन सकती हैं.
अगर आप को कूल लुक चाहिए, तो हौट पैंट के साथ नैकलेस, इयररिंग्स, हाई हिल्स को भी स्टाइल कर सकती हैं. आप अपने बालों को पोनी टेल या शौर्ट हेयर है, तो खुला रख सकती हैं.
ये ऐक्ट्रैस हौट पैंट में दिखती हैं बेहद स्टाइलिश
अकसर बौलीवुड ऐक्ट्रैस हौट पैंट के साथ बिकिनी टौप पहन कर पोज देती हैं. आप इन ऐक्ट्रैस के लुक को भी फौलो कर सकती हैं. दीपिका पादुकोण को कई बार हौट पैंट के साथ टीशर्ट या टौप पहने हुए देखा गया है. निया शर्मा भी अकसर हौट पैंट में नजर आती हैं. उन का बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. रकुल प्रीत सिंह को भी कई बार डैनिम हौट पैंट में देखा गया है.