लड़कियां स्टाइलिश दिखने के लिए अलगअलग तरीके के कपड़ों को चयन करती हैं. किसी को ऐथनिक ड्रैस पहनना अच्छा लगता है, तो वहीं कुछ लड़कियों को वैस्टर्न ड्रैस पसंद आता है. कई लड़कियां तो वैस्टर्न ड्रैस को कैरी कर अपने लुक को पूरी तरह बदल देती हैं, जिस से वे काफी स्टाइलिश दिखती हैं.
ऐसे कई वैस्टर्न आउटफिट्स हैं, जिन्हें कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है.
हौट पैंट(Hot Pants) में लड़कियां स्टाइलिश दिखती हैं और उन के लिए यह पैंट आरामदायक भी होता है. दरअसल, हौट पैंट्स लाइटवेट कपड़ों से बने होते हैं, जो कई कलर और साइज में उपलब्ध हैं.
हालांकि कई बार लड़किया हौट पैंट तो खरीद लेती हैं, लेकिन एक कन्फ्यूजन रहता है कि इसे किस तरह के टौप के साथ स्टाइल करें. तो आइए, जानते हैं कितने तरह के हौट पैंट होते हैं और आप इसे किन कपड़ों के साथ कैरी करें.
रैगुलर डैनिम शौर्ट्स
यह लड़कियों के लिए सूटेबल हौट पैंट है. आप इसे रैगुलर कैरी कर सकती हैं. इस को पहन कर आप कंफर्ट महसूस करेंगी. इस में आप को कई साइज मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी फिटिंग के हिसाब से चूज कर सकती हैं. आप इस डैनिम शौर्ट्स को क्रौप टौप के साथ पहन सकती हैं.
कौटन हौट पैंट्स
जो लड़कियां स्पोर्ट्स ऐक्टिविटीज करती हैं, उन के लिए ये कौटन हौट पेंट्स अच्छा औप्शन है. इस के अलावा आप इसे घर पर भी कैरी कर सकती हैं. इन में साइज और कलर के बैस्ट औप्शंस हैं. ये पहनने में काफी हलके होते हैं. आप कौटन हौट पेंट्स पहन कर स्टाइलिश भी नजर आएंगी. आप इस पर अपने पसंद के अनुसार टीशर्ट कैरी कर सकती हैं या ये कौटन हौट पैंट्स सैट भी मिलता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन