साड़ी का फौल साड़ी की हिफाजत करता है, उस की उम्र बढ़ाता है. यह लंबा व मजबूत रंगीन या सफेद कपड़ा होता है, जिस में कोई जोड़ नहीं होता. यह टैरीकौट, कौटन, रूबिया और सिल्क के कपड़ों में हर रंग में उपलब्ध होता है. क्यों न हम इस के और उपयोग कर के देखें.
गर्भावस्था में कमर व पेट बढ़ने लगते हैं. कभीकभी तो प्रसव के बाद भी ये बहुत समय तक बढ़े रहते हैं. आप ने बहुत शौक से पेटीकोट, सलवार आदि अपनी नाप के बनवाए थे. अब सब टाइट होते जा रहे हैं. एक पेटीकोट 100 से 200 तक में बनता है. कभीकभी तो और भी महंगा होता है. घबराइए नहीं, मैचिंग कलर का एक फौल खरीद लीजिए. उसे रात भर पानी में भिगो कर रखिए और सुबह प्रैस कर लीजिए.
पेटीकोट की कली की एक सिलाई उधेड़ लीजिए. उस कली से 1 या 2 पट्टियां फौल की जोड़ लीजिए. यदि कमर पर पेटी/बैल्ट है, तो उसे भी इसी फौल के कपड़े से बढ़ा लीजिए. बस, थोड़ी सी मेहनत और बहुत कम कीमत में आप का पेटीकोट चौड़ा हो जाएगा. मशीन का भी झंझट नहीं. हाथ से ही रनिंग स्टिच द्वारा जोड़ लीजिए. इसी प्रकार सलवार के घेरे को भी बढ़ाया जा सकता है.
ड्रैस को बनाएं आकर्षक
आप का ड्रैसिंग गाउन या कुरता कमर से टाइट हो गया है, तो उस में भी छाती से नीचे दोनों ओर (आगेपीछे) 4 कट्स लगा लें. मैचिंग रंग के फौल से 4 कलियां काट कर इन कट्स में सिल लें. उन पर कढ़ाई कर लें. लेस या सितारे टांक लें. कुरते/डै्रसिंग गाउन में नई जान आ जाएगी.
आजकल छोटे कुरतों का फैशन है, परंतु फैशन बदलते देर नहीं लगती. अगर लंबे कुरतों का फैशन आ गया, तब क्या आप अपने सारे कुरते बेकार कर देंगी? लंबे कुरतों को छोटा करना आसान है, पर छोटों को लंबा कैसे करें? फौल है न. फौल से उस की लंबाई बढ़ाइए उस पर कढ़ाई कर के या लेस, सितारे लगा कर उस की सुंदरता बढ़ाइए और कुरतें का नया लुक पाइऐ. चाहें तो उसी में से बांहों में भी 1-11/2 इंच की पट्टी लगा दीजिए. अलग तरह का शानदार कुरता तैयार है.
ब्लाउज को दें नया लुक
इसी प्रकार ब्लाउज की बांहों को बढ़ा कर सुंदर बनाया जा सकता है. गले की पाइपिंग बदलने पर तो ब्लाउज नया ही हो जाएगा. ब्लाउज की बांहें बगलों से सब से पहले फटती हैं, क्योंकि ब्लाउज में बांहें टाइट पहनी जाती हैं.
बच्ची का फ्रौक ऊंचा हो गया है, तो मैचिंग फौल से झालर बना कर लगा दें. झालर बांहों पर भी लगाएं. इसी प्रकार लहंगे के छोटे होने पर उस की भी लंबाई बढ़ाई जा सकती है.
आप के पलंग की चादर बीच में से कमजोर हो गई है. इस से पहले कि वह फटे, उस पर जिस रंग का डिजाइन या प्रिंट है उसी रंग का या 2 रंगों का बीच में ‘+’ के निशान का फौल टांक दीजिए. बस, चादर मजबूत हो जाएगी और सुंदर भी लगेगी. इसी प्रकार मेजपोश की भी लाइफ बढ़ाई जा सकती है. इस में आप पुराने फौल भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
तौलिए किनारों पर से जल्दी फटते हैं. बस, पुराने या नए फौल से तौलियों के किनारों पर बौर्डर बना दीजिए. चाहें तो बीच में फौल की पतली कटिंग से बच्चों के नाम का पहला अक्षर जैसे ए, बी, सी या डी बना कर टांक दें. बच्चे अपने नाम का तौलिया पा कर प्रसन्न हो उठेंगे.
किन्हीं भी 4 मनपसंद रंगों के फौल ले कर उन्हें आपस में मिला कर कुशन कवर बनाएं. नीचे के भाग व अस्तर के लिए मनपसंद नया या पुराना कपड़ा लगाएं. कलरफुल कुशन कवर तैयार है.
आप अपनी जरूरत के अनुसार फौल पट्टी से बहुत कुछ बना सकती हैं. बस, जरूरत के समय अपने नएपुराने फौल्स को याद रखिए