कलर्स के शो नागिन 3 (Naagin 3) से फैंस के दिल में जगह बना रहीं एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) की शो छोड़ने की खबरें आ रही हैं. हाल ही में बिग बौस में गैस्ट के तौर पर नजर आने वाली जैस्मिन (Jasmin Bhasin) शो के पौपुलर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का सपोर्ट करते नजर आईं थीं, जिसके बाद अब फैंस उनके शो छोड़ने के चलते उन्हें टारगेट कर रहे हैं, लेकिन आज हम उनको लेकर कौंट्रवर्सी की नहीं बल्की उनके फैशन की बात करेंगे. वेलेंटाइन डे के मौके पर हर कोई नया आउटफिट या फैशन ट्राय करने के बारे में सोचता है. जैस्मिन (Jasmin Bhasin) का फैशन भी किसी से कम नही हैं. आज हम उनके अलग-अलग आउटफिट के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

1. जैस्मिन की ब्लैक ड्रेस है परफेक्ट

अगर आप किसी पार्टी या खास मौके  पर कुछ ट्रेंडी और क्लासी लुक ट्राय करना चाहते हैं तो जैस्मिन की फुल स्लाव्स विद रिबन पैटर्न वाली ब्लैक ड्रेस परफेक्ट है. आप इस ड्रेस के साथ हील्स कैरी करेंगी तो ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: ट्राय करें 16 साल की ‘Patiala Babes’ अशनूर कौर के ये लुक्स

2. टीशर्ट लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Kinda unbothered!

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

अगर आप सिंपल लुक ट्राय करना चाहते हैं तो हैं तो लूज लौंग प्रिंटेड टी शर्ट के साथ लौंग ब्लैक बूट्स आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेंगे. ये लुक आपके लिए सिंपल और परफेक्ट औप्शन है.

3. डैनिम कौम्बिनेशन है परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

“Shuffle the deck, I’m the Queen of the pack” Shot by @rahuljhangiani Makeup & hair @loveleen_makeupandhair Styling @karishmashaikhh

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

अगर आप अपने लुक को खूबसूरत और ट्रेंडी दिखाना चाहते हैं तो डैनिम लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल ग्रे डैनिम जैकेट के साथ वाइट डैनिम शौर्ट्स आपके लुक को कम्फरटेबल और ट्रेंडी दिखाने में मदद करेगा.

4. शाइनी ड्रेस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Jazzed up⚡️⚡️ Makeup @g.chakravarthyy Hair @hairstylistwahida_

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

अगर आप पार्टी या घूमने के लिए परफेक्ट ड्रेस की तलाश कर रहे हैं तो जैस्मिन भसीन की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन होता है. शाइनी शिमरी लौंग ड्रेस के साथ आपका लुक एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: डेट पर जाने के लिए परफेक्ट है सारा अली खान की ये ड्रेसेस

5. जैस्मिन की ये ड्रेस है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Brown sugar?+ warm honey? Shot by @rahuljhangiani Hair and makeup @loveleen_makeupandhair Styled @karishmashaikhh

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

अगर आप ड्रेसेस के औप्शन ढूंढ रही हैं तो जैस्मीन भसीन की ये ब्राउन कौम्बिनेशन वाली ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...