बौलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अक्क्षय कुमार के साथ अपनी नई फिल्म ‘मिशन मंगल’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. प्रमोशन के दौरान विद्या अलग-अलग साड़ियों में नजर आ रही हैं. विद्या को साड़ी पहनना बहुत पसंद है इसीलिए वह आए दिन अपनी साड़ियों की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. आज हम विद्या की कुछ साड़ियों के बारे में बताएंगे, जिसे आप कहीं भी पार्टी या कैजुअल लुक के लिए ट्राय कर सकते हैं.
1. विद्या की ये साड़ी है पार्टी परफेक्ट
अगर आप पार्टी के लिए कुछ ट्राय करना चाहती हैं तो ग्रीन कलर की साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. वहीं इस ग्रीन साड़ी के साथ कौंट्रास्ट लुक देते हुए डार्क ब्लू परफेक्ट कलर है. ये आपके लुक सभी के बीच अलग लुक देगा. ये आपके लुक को पार्टी परफेक्ट बना देगा.
ये भी पढ़ें- 45 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं अक्षय की बीवी
2. प्रिंटेड साड़ी करें ट्राय
आजकल प्रिंटेड साड़ियां मार्केट में काफी पौपुलर है. अगर आप भी हेल्दी हैं और अपने आप को ब्यूटीफुल दिखाना चाहती हैं तो विद्या का ये पैटर्न आपके लिए एकदम परफेक्ट है. आप इससे एलिगेंट और फैशनेबल नजर आएंगी. ये आपके लुक पर चार चांद लगा देगा. आप चाहें तो प्रिंटेड साड़ी के साथ विद्या की तरह सिल्वर साड़ी भी कैरी कर सकती हैं.
3. फ्लावर प्रिंटेड पैटर्न है पौपुलर
View this post on Instagram
Ystdy in saree: @designerayushkejriwal HMUA: @subbu28 Styling: @who_wore_what_when
अगर आफ कुछ ट्रेंडी पैटर्न ट्राय करना चाहती हैं साड़ी के लिए तो विद्या की ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. फ्लावर प्रिंटेड साड़ी के साथ ब्लैक फुल स्लीव आपके ब्लाउज को सभी के सामने एक अलग लुक दिखाएगा. अगर आप ऐसी साड़ी के साथ ज्वैलरी न डिसाइड कर पा रहे हो तो साड़ी के साथ ज्वैलरी कैरी किए बिना आप एक खूबसूरत लुक पा सकते हैं.
4. विद्या की तरह खादी साड़ी करें ट्राय
अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो विद्या की तरह खादी या सूती साड़ी ट्राय करें. ये आपके हेल्दी लुक को थोड़ा लाइट करेगा. वहीं आप ऐसी साड़ियों के साथ ज्वैलरी ट्राय करने की सोच रही हैं तो विद्या की तरह सिल्वर ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक को फैशनेबल और ट्रैंडी दिखाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- 38 की उम्र में फिर ‘दुल्हन’ बनीं ‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी, फोटोज वायरल
बता दें, बौलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ विद्या कई सालों बाद स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी. विद्या अक्षय कुमार के साथ ‘हे बेबी’ और ‘भूलभुलइया’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं, जिसमें औडियंस को दोनों की एक्टिंग बेहद पसंद आई थी.