श्रीदेवी की तरह उनकी बड़ी बिटिया जाह्नवी कपूर को भी साड़ी पहनना काफी पसंद है. वह मूवी की शूटिंग या प्रमोशन के अलावा भी कई निजी फंक्शन्स में साड़ी में नजर आती हैं. जाह्नवी कपूर जैसी बौडी टाइप पर साड़ी दिखती भी काफी अच्छी है. 

वेस्टर्न ड्रेसेज की ही नहीं साड़ियों की शौकीन हैं जाह्नवी कपूर 
यह एक्ट्रेस अपनी हमउम्र एक्ट्रेसेस की तुलना में साड़ी में अधिक नजर आती है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी मूवी मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के दौरान भी वह रेड और वाइट कलर की स्ट्राइप्स की साड़ी में नजर आईं. जाह्नवी की साड़ी स्टाइलिंग की सबसे खास बात यह है कि साड़ी के साथ अपने लुक को ट्रेंडी दिखाने के लिए वह ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं. जाह्नवी की तरह साड़ी पहनकर आप भी पार्टियों की जान बनना चाहती हैं, तो  इस तरह के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं

ब्रालेट ब्लाउज   
इस तरह के टौप का ट्रेंड हमेशा ही रहा है. आजकल ऐसे ब्लाउज भी कौमन हो गए है. स्लिम वुमन के ऊपर यह काफी सूट करेगा. यह पूरी पर्सनालिटी को स्मार्ट लुक देता है. मौर्निंग पार्टीज में साड़ी के साथ ट्राई करें. 

हौल्टरनेक ब्लाउज
आपकी साड़ी पर हैवी वर्क है, तो हौल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करें. इससे बॉडी को ब्रीदिंग स्पेस मिलेगा. आपकी पर्सनालिटी भरीभरी सी नजर नहीं आएगी. लोगों का ध्यान आपकी साड़ी की एंब्रायडरी की ओर जाएगा.

स्ट्रैपलेस ब्लाउज
साड़ी में ट्रेडिशनल की बजाय मौडर्न दिखना चाहती हैं, तो स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ इसे कैरी करके देखें. यह ब्लाउज डिजाइन आपकी बौडी को जलपरी जैसा लुक देगा. किसी क्लब में पार्टी करने जा रही हैं, तो एक बार इस तरह से खुद को संवार कर देखें.

इनकट स्लीव
यह स्लीव हमेशा ही पसंद किया जाता है. इसमें ट्रेडिशन और मौडर्न दोनों का टच नजर आता है. शिफौन या जौर्जट की लाइट साड़ियों के साथ इनकट स्लीव के हैवी ब्लाउज ट्राई करके देखें. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...