कभी वार्डरोब में चुनिंदा कपड़े ही होते थे और उन्हें भी सैट बना कर रखा जाता था यानी जिस टौप के साथ जो बौटम खरीदा है उसे हमेशा वैसे ही सेट में पहनना होता था. वक्त बदला और वक्त के साथ फैशन में भी कई बदलाव हुए. जो सब से बड़ा बदलाव हुआ वह था सेट बना कर कपड़े रखने की जगह मिक्स ऐंड मैच के ट्रैंड का, जो यह आज भी कायम है.

इस ट्रैंड ने न केवल महिलाओं की ड्रैसिंगसैंस को सुधारा बल्कि उन्हें अधिक और अलग आउटफिट्स खरीदने के लिए भी प्रेरित किया. आज लड़की का वार्डरोब ट्रैंडी औरस्टाइलिश आउटफिट्स से भरा मिलेगा. लेकिन एक कपड़े को 2 बार पहनना किसी को नहीं भाता. तो क्यों न मिक्स ऐंड मैच की थ्योरी अपना कर पुराने कपड़ों को नया और अलग लुक दिया जाए? आजकल इस का स्कोप बहुत ज्यादा है, क्योंकि टौप्स हों या बौटम सभी में बहुत सारी वैराइटी बाजार में उपलब्ध है. आइए, एक नजर डालते हैं मिक्स ऐंड मैच टिप्स पर :

पोल्का डौट्स प्रिंट्स आजकल फैशन में हैं. लेकिन इन प्रिंट्स के बौटम या टौप खरीदने के बाद यह उलझन रहती है कि इन्हें पेयर किस के साथ किया जाए? ऐसे में अधिकतर महिलाएं प्लेन या फिर पोल्का डौट्स प्रिंट वाले टौप या बौटम के साथ पहनने की गलती कर बैठती हैं. जबकि इस प्रिंट के साथ चैक प्रिंट का कौंबिनेशन बैस्ट रहता है.

यदि आप के पास स्ट्राइप्स वाली टीशर्ट है और आप उसे पहनपहन कर बोर हो चुकी हैं तो इस बार उसे डैनिम की डंगरीज के साथ पहनें. प्रिंटेड स्कर्ट के साथ भी मिक्स ऐंड मैच कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...