हर महिला चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे. इसके लिए वो पहनावे से लेकर ज्वैलरी, मेकअप हर चीज का खास खयाल रखती हैं. महिलाओं का लोकप्रिय त्योहार हरियाली तीज मनाया जा रहा है. इस फेस्टिवल में महिलाएं खूब सजती हैं. इसमे पारंपरिक साङियां पहनने का खास महत्व है. इस त्यौहार में लाह लहठी पहनने का भी चलन है. आइए जानते हैं, लाह इतना क्यों है पौपुलर?

बिहार से लहठी का है खास कनैक्शन

लाह की चूड़ियों को लहठी कहा जाता है. बिहार में शादियों या किसी त्यौहार के दौरान शादीशुदा महिलाएं लाह की लहठी पहनती हैं. ये लहठी बाजार में रंगबिरंगी और अलगअलग डिजाइनों में मिलती हैं. यह लहठी देशभर मे प्रसिद्ध है. वैसे तो बिहार के हर शहर में यह लहठी मिलती है पर मुजफ्फरपुर की लहठी ज्यादा मशहूर है. लाह की चमक काफी तेज होती है. इसकी लहठियां चमकिली गुलाबी, हरा, लाल, और भी कई रंगों में मिलती हैं. इसकी चमक और डिजाइन को शायद ही किसी महिला को पसंद न आए.

इस लहठी की कई वैरायटिज मिलती हैं, इसमें दुल्हन लहठी, राज बड़ा सेट, कुन्दन कड़ी दुल्हन सेट, स्पेशल दुल्हन लहठी ट्रैंड में है. इन लहठियों पर फोटो और पतिपत्नी के नाम भी लिखवाए जाते हैं. महिलाएं अपने पसंद की डिजाइन की भी लहठी बनवाने के लिए और्डर देती हैं.

इन लहठियों की ये हैं कीमत

ये लहठियांं 100 रुपये से लेकर हजारों की कीमत में बिकती हैं. मुजफ्फरपुर के इस्लामपुर मार्केट में लाह की लहठियों का बड़ा बिजनैस है. कहा जाता है कि यहां की लहठियां बौलीवुड एक्ट्रैस भी पहन चुकी हैं. यहां के कारीगर लहठियों पर तरहतरह के डिजाइन तैयार करते हैं. झारखंड और बंगाल से कच्चा मैटेरियल आता है, जिससे लहठी तैयार की जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...