देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है और इस बार यह शादी सीजन बहुत खास होने वाला है क्योंकि पिछले डेढ़ साल में कोविड के चलते शादिया बहुत कम हुई या सिमित लोगो की उपस्तिथि में हुई. भारत की शादियों में ड्रेसिंग एक दिलचस्प माइनफील्ड की खोज जैसा दिखता है-और हर कोई हमेशा कुछ नया और अलग ढूंढ़ने की कोशिश करता हैं. हम वास्तव में ऐसे आउटफिट चाहते हैं जो जो शादी में होने वाले हर प्रोग्राम के हिसाब से थीम में बैठे और आपको सुन्दर व आकर्षक भी दिखने में मदद करे.

यदि आप सोच रहे हैं कि इस खुशी के मौसम में क्या पहनना है, तो जयपुरकुर्ती डॉट कॉम के चेयरमैन और एमडी अनुज मुंद्रा के कुछ सुझावों पर एक नज़र डालें, ताकि आप इस शादी के मौसम में भीड़ से थोड़ा अलग व एलिगेंट दिख सकें –

सिल्क और फेस्टिवल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अगर आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं, तो इस सीजन में शरारा और घरारे जरूर ट्राई करें. अगर आप इस बार सबकी तरह साड़ी और लहंगा नहीं पहनना चाहते है तो स्पार्कलिंग कपड़े सबसे अच्छा विकल्प है. आपको आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए, चारों ओर बुने हुए सेक्विन के साथ शरारा और घरारा सेट और साथ में हैवी-वर्क डिजाइनर दुपट्टा हैप्पी लुक को पूरा करने के लिए बेस्ट है.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनजाने में पूरा हुआ काव्या का प्लान, वनराज ने किया बा को शाह हाउस से बाहर

अगर क्या पहनना है ये समझ ही आया तो अंडरकरंट और बेसिक टोन के लिए जाएं जो हमेशा पहनने के लिए बेस्ट हैं और ला मोड एक्सप्रेशन प्रदान करता हैं. सेलिब्रेशन के समय के लिए पैंट के साथ हल्का शेड का कुर्ता सबसे बेहतरीन विकल्प है. इसे ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स के साथ कॉम्बिनेशन में पहना जा सकता हैं.

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति हैं जो मानते हैं कि कम डिज़ाइन ज्यादा सुन्दर लगती है, तो पलाज़ो सेट आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. उन लोगों के लिए जिन्हें एक बेसिक और सिंपल लुक रखना चाहते है, पलाज़ो सेट उनके लिए सही पसंद है और यह आवश्यकता को पूरा करेगा.

बॉटनिकल प्रिंट लगातार आपको फन और लाइवली लुक देते हैं. सिंपल गो-टू-लुक से लेकर फेट्सिब्वे सेलिब्रेशन तक, फ़्लुटरी बॉटनिकल सलवार सूट में आसान और एलिगेंट तालमेल होता है. फ्लावर आउटफिट को प्रो लुक देने के लिए झुमका और ट्रेडिशनल स्टड के साथ अपने करें.

शादी के इस सीजन में अनारकली जरूर पहनें. अनारकली हमेशा से पसंदीदा पहनावा है, जो इस मौसम में सुन्दर, एलिगेंट और क्लासी दिखेगा.

ये भी पढ़ें- YRKKH: Abhimanyu को लेकर Akshara पर इल्जाम लगाएगी Arohi, देखें वीडियो

शादी के सीजन में सबसे ज़रूरी कपडे होते है और यही अधिक समय भी लेते है इस लिए मॉडर्न ट्रेंड के हिसाब से कपड़े पसंद करना आपकी चिंता को आसानी से खत्म कर देगा. शादी के मौसम में उत्सव की पोशाक सबसे बुनियादी चिंता है और हम समग्र रूप से आपकी अलमारी पर जोर देने के लिए तैयार हैं. शानदार कंटेम्परेरी ड्रेसेस से लेकर बेसिक स्टाइलिश कुर्ते तक सिर्फ इस पसंद की बेसिक शुरुवात है, एलेगेंट लुक बेस्ट एथिक वियर के कॉम्बिनेशन के साथ ही आता है. सबसे महत्वपूर्ण बात, याद रखें कि इस शादी के मौसम में एलेगन्स और ‘लेस इज़ मोर’ आपके फैशन मंत्र होने चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...