साड़ी और लहंगा चोली भारतीय संस्कृति से जुड़ा एक बेहद खास परिधान है. इन वस्त्रों को ख़ास अवसर पर पहनने से आप एक ही समय में सेंसेशनल और पारंपरिक दोनों लग सकती हैं. किसी भी लड़की के खास दिन के लिए साड़ी पहली पसंद साड़ी होती है.शादी के इस सीजन में अगर आप नई-नवेली दुल्हन बनने जा रही हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. इन 5 सेलेब्स लुक्स से आपको पूरी आइडिया मिल सकता है.आइये जानते है वे कौन से है.
अलिया भट्ट
खूबसूरत दुल्हन आलिया भट्ट और रणवीर कपूर को देखा जाए, तो आलिया ने शादी के लिए बेहद हल्का रंग चुना था. जबकि अधिकतर यहाँ दुल्हनें लाल, मरून जैसे रंग पसंद करती हैं, लेकिन आलिया ऑफ-वाइट साड़ी में भी बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं. असल में शादी की थीम व्हाइट और गोल्ड थी. यही वजह थी कि दूल्हा-दुल्हन इन्हीं दो कलर के सब्यसाची आउटफिट्स में नज़र आए.
आलिया ने अपना ब्राइडल लुक झुमके, चोकर, कड़े और माथा पट्टी के साथ पूरा किया था. आलिया की हेयरस्टाइल एकदम ख़ास थी, ऐसा लंबे समय बाद देखा गया, जब किसी दुल्हन ने शादी के लिए खुले बाल रखें हों. आलिया ने शादी के लिए जूड़ा या हेयरडू की जगह बालों को सिम्पल वेवी रखा. खूबसूरत माथा पट्टी ने उनकी इस सिम्पल हेयरस्टाइल को खास बना दिया.
आलिया ने ज़िंदगी के बेहद खास दिन के लिए सटल मेकअप चुना, जो उनके पेस्टल अटायर के साथ परफेक्ट लग रहा था. उनका बेस ड्यूई था, गालों को हल्का सा पिंकिश लुक दिया गया. उनके इस खूबसूरत लुक के पीछे सिलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट पुनीत बी सैनी थे.
View this post on Instagram
पायल रोहतगी
12 साल पुराने रिश्ते को पायल-संग्राम ने शादी का नाम दिया है. पायल-संग्राम ने शादी के लिये गुजरात-हरियाणा नहीं, बल्कि आगरा शहर को चुना. दोनों ने जेपी पैलेस में शादी रचाई है. आगरा के जेपी पैलेस में सात फेरे लेकर पायल और संग्राम ने अपने जीवन का नया सफर शुरू किया है. पायल और संग्राम पिछले 12 साल से रिश्ते में थे. इतने सालों में एक-दूसरे को बखूबी जानने के बाद उन दोनों ने फाइनली शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. लाल रंग के लहंगे में पायल रोहतगी उम्मीद से ज्यादा सुंदर दिखाई दीं. नाक में नथ, मांग टीका, चूड़ी और बिंदी लगाकर पायल बहुत प्यारी लगीं.एक ओर जहां पायल ने रेड कलर का लहंगा पहना था. वहीं संग्राम ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनकर उन्हें कंप्लीट किया था.पायल और संग्राम की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. पायल ने लॉकअप में खुलासा किया था कि वो कभी मां नहीं बन सकतीं. इस वजह से वो संग्राम को किसी दूसरे से शादी करने के लिए कह रही थी, लेकिन संग्राम ने एक न सुनी और पायल से ही शादी की.
पायल की लुक के बारें में बात करें,तो उनके मेकअप आर्टिस्ट चंदन भाटिया ने ल्यूमिनस लाइटमेकअप अपनाया, जो सभी तरह के ऑउटफिट के साथ सही लगे. इसके साथ-साथ क्लासिक रेड लिप्स और रोमांटिक वाटरफल ब्रेड्स को पायल ने प्रीफर किया. ब्राइडल आउटफिट को पायल और संग्राम ने एक दूसरे से मैच करते हुए रखा, जो आजकल एक फैशन है. उनके शादी के आउटफिट्स दिल्ली और अहमदाबाद के डिजाइनर्स ने डिजाइन किया है.पायल ने शादी के दिन अपनी नानी द्वारा दिए गए गहने पहनी, क्योंकि ऐसे गहने उन्हें पारम्परिकता को संजोये रखने में सहायता करती है. उन्होंने अपने ब्राइडल आउटफिट के साथ अपने बॉयफ्रेंड के आउटफिट्स को भी खुद फाइनलाइज किया था.
पहले दिन की एक रस्म मेंपायल ने मरून लहंगे को पहनें नजर आईं जिन्हें कोम्प्लीमेंट करते हुए संग्राम ने येलो कलर का कुर्ता पहना था. पायल के इस मरून लहंगे पर कलरफुलएम्ब्रॉयडरीथी. इस लुक के लिए पायल ने बेसिक सटल मेकअप और बरगंडी लिपस्टिक को चुना है जो उनके चेहरे पर खूब फब रही है. संग्राम और पायल दो हंसों के जोड़े जैसे दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
संगीत नाईट पर पायल ने आइवरी कलर का लहंगा पहना था, जो सिंपल लुक की वजह से गोर्जियस दिखा पायल के मेहंदी लुककी बात करें, तो पायल ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना था. हाथों में संग्राम के नाम की मेहंदी सजाए नई-नवेली दुल्हनिया बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. पायल के चेहरे पर दुल्हन वाला ग्लो भी साफ देखा जा सकता है.
पायल का वी नेक वाला कुर्ता फ्लेयर्ड स्लीव्स वाला था. बालों को पीछे बांधे हुए पायल कानों में ऑक्सीडाइज इयररिंगस पहनें नजर आई. पायल की मेहंदी भी कुछ कम अनोखी नहीं थी. उंगलियां भरने की जगह पायल ने उन्हें खाली रखा. पायल के वेडिंग लुक की भी चर्चा खूब हुई. हल्दी सेरेमनी में पायल ने पीले रंग का लहंगा चुना था, जिससे पूरा माहौल ही हल्दी से रंग हुआ लग रह था.
दीपिका पादुकोण
दीपिका और रणवीर सिंहकी शादी नवम्बर 2018 को हुई थी, उस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग ब्राइडल लुक से सबको परिचय करवाया. दीपिका ने इस वेडिंग में ट्रेडिशनल साड़ी को खास अहमियत दी. कोंकणी लुक के लिए उन्होंने बर्न्ट ऑरेंज कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जो कोंकणी परम्परा को दर्शाती हुई थी, जिसमें प्योर ज़री के धागों ब्रोकेड सिल्क कांजीवरम, जिसपर गंडभेरुंड मोटिफ्स पूरे साडी पर थी. इसके साथ उन्होंने साउथ की टेम्पल ज्वेलरी पहनी थी. इसके अलावा गहनों में उन्होंने गुट्टापुसालू नेकलेस, झुमका, कड़े, चोकर, माथापट्टी आदि पहन कर एक अलग लुक दिया, जो उनके फ़िल्मी परदे पर दुल्हन की साज से बिलकुल अलग थी. दीपिका पादुकोण ने भी दो रस्मों-रिवाज से शादी रचाई थी. उन्होंने रेड कलर का लहंगा पहना था. दीपिका का ये ब्राइडल लुक बहुत ज्यादा पॉप्युलर हुआ था. लहंगे के डिजाइन को भी बहुत पसंद किया गया था.
दीपिका पादुकोण के होम टाउन बैंगलोर में उनकी शादी के पहले एक खास कार्यक्रम रखा गया था. दीपिका ने शादी से पहले की इस रस्म में मैंगो कलर का सूट पहना था उनका ये सूट भी फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन किया था. दीपिका की माँ उज्जवला पादुकोण ने भी सिल्क की एक खूबसूरत सी साड़ी पहनी थी.
मौनी रॉय
ऐक्ट्रेस मौनी रॉय ने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार संग शादी गोवा में रचाई है.मौनी और दुबई व्यवसायी सूरज नाम्बियार काफी समय से डेट कर रहे थे. की शादी की रस्में दो तरीके से हुई हैं. पहली शादी मलयाली रस्मों-रिवाज से तो दूसरी बंगाली रस्मों से शादी रचाई गई. मौनी ने रेड कलर का लहंगा पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखीं. मौनी रॉय का ब्राइडल लुक काफी ग्लैमरस था. उनके लहंगे का कलर रेड और उनकी चुनरी भी बहुत खास थी.
मौनी रॉय ने अपनी मेहंदी में येलो कलर का लहंगा पहना था जिस पर जरी का गोल्डन काम था इस लहंगे के साथ उन्होंने कुंदन का मांग टीका और ईयर रिंग पहने थे. मौनी रॉय ने अपनी हल्दी में वाइट और गोल्डन कलर के लहंगे में नजर आई और साथ ही में उन्होंने फूलों की ज्वेलरी पहनी हुई थी.मौनी ने अपनी बंगाली वेडिंग में डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लाल लहंगा पहना था उनकी शादी और ब्राइडल लुक काफी अच्छे थे, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. मौनी के ब्राइडल दुपट्टे के किनारे पर आयुशमति भव: लिखा हुआ था. मौनी के लहंगे की कीमत लाखों में थी.
View this post on Instagram
मौनी के गहनों की बात करें, तो उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वैलरी के गहने पहने. उन्होंने ग्रीन और गोल्डन शेड में अनकट डाइमंड और एमरल्ड ज्वैलरी को अपने ब्राइडल लुक के लिए चुना था. नाक में पतली सी नथ के साथ-साथ मौनी ने माथे पर भारी माथापट्टी पहनी.मौनी का लहंगा सुर्ख लाल रंग का था वहीं उनके पति सूरज ने लाइट गोल्डन रंग की शेरवानी पहनी.
दिन में गोवा में हुई अपनी मलयाली शादी में मौनी ने सफेद रंग की साड़ी पहनी थी, जिसका बॉर्डर रेड कलर का था. मौनी ने लंबी चोटी और हेवी ज्वैलरी के साथ अपना यह लुक कंप्लीट किया था.
कैटरिना कैफ
कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए.इन दोनों की शादी में पंजाबी लुक थी. दोनों की शादी पर हर किसी की नजर थी. कटरीना का लुक काफी अलग और सुंदर था, जिसे आज की दुल्हन पहनना पसंद कर रही है. कटरीना कैफ ने सुर्ख लाल रंग का सब्यसाची का लहंगा पहना था.कटरीना का पूरा लुक किसी रजवाड़ों की दुल्हन जैसा रहा, कटरीना के लहंगे की अपनी ही खासियत थी.
इस लहंगे में सोने के धागों से भारी कढ़ाई की गई है. कटरीना के लहंगे का ब्लाउज और दुपट्टा भी उनके लुक को रॉयललुक दिया.इसमें भारी भरकम लहंगे में गोल्डन थ्रेड वर्क की एंबॉयडरी थी. हाथ से बुने हुए मटका सिल्क ब्राइडल लहंगे में महीन टीला वर्क और मखमली कढ़ाई वाले रिवाइवल जरदोजी बॉर्डर को जोड़ा गया था.इसके साथ ही कटरीना की ब्राइडल ज्वेलरी, चूड़ा और कलीरे भी खास रहा. कैटरिना की मेकअप आर्टिस्ट डेनियल बाउर थे, जो मेकअप में आँखों को हाईलाइट करने में अधिक विश्वास करते है.
View this post on Instagram
कटरीना कैफ के भारी दुपट्टे को सिर से लिया हुआ है, जिसमें उनके घूंघट को इलेक्ट्रोप्लेटेड सोने और पीटा चांदी में हाथ से बनी किरण के साथ कस्टम-ट्रिम किया गया है. इन दिनों डबल दुपट्टा कैरी करने का ट्रेंड है. कटरीना ने भी लहंगे के साथ दो दुपट्टों को कैरी किया है. दोनों ही लगभग एक जैसे नजर आ रहे है.
कैटरिना ने सब्यसाची ज्वेलरी कलेक्शन को चुना, जो कटरीना ने 22 कैरट गोल्ड ज्वैलरी कैरी कर रखी है, जिसमें अनकट डायमंड से तैयार किए गए हैवी चोकर को पहनी, इसके अलावा बड़ी नथ और माथे पर हैवी राजस्थानी मांग पट्टी कैरी किया था.