फिगर को ध्यान में रख कर पहनी गई बैल्ट आप की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा सकती है. अपने शरीर के आकार के अनुसार बैल्ट का चुनाव करना आप को स्टाइल के साथसाथ स्मार्ट लुक भी देता है, ‘कैसे?’ बता रही हैं बौडी केयर ब्यूटी क्लीनिक की सौंदर्य विशेषज्ञा सोनिया. बैल्ट की खरीदारी करते समय फिगर का ध्यान रखना जरूरी होता है, क्योंकि बैल्ट महज फैशन ऐक्सैसरीज नहीं है. यह आप के व्यक्तित्व को निखारने का साधन भी है.
ऐप्पल शेप
ऐप्पल शेप यानी शरीर का ऊपर का हिस्सा नीचे की तुलना में अधिक चौड़ा होना. ऐसी महिलाओं का पेट और पीठ का ऊपर का भाग बाहर की ओर निकला हुआ होता है. नीचे का भाग ऊपर के भाग की तुलना में अधिक छरहरा होता है. ऐप्पल शेप बौडी वाली महिलाओं को मध्यम आकार की बैल्ट प्रयोग करनी चाहिए. बैल्ट को कमर से नीचे पहनें पर डीप लो वैस्ट नहीं. ऐसा करने से आप के कंधे चौड़े लगेंगे और कमर और पेट का अंतर भी उभर कर सामने आएगा. कपड़े की जगह लैदर की बैल्ट पहनें. बहुत अधिक बाहर उभरे हुए चौड़े बकल्स का इस्तेमाल न करें.
आवर ग्लास शेप
आवर ग्लास (डमरू जैसी) शेप सब से अधिक पसंद की जाती है. इस में कमर से ऊपर व नीचे के हिस्से में समान अनुपात होता है. ऐसी महिलाओं को बैल्ट एकदम कमर पर पहननी चाहिए, न उस से नीचे न उस से ऊपर. इस से आप की फिगर पूरी तरह उभर कर सामने आएगी. आप सिल्वर, गोल्ड, ब्लैक व वाइट आदि क्लासिक चौड़ी बैल्ट पहनें. यदि आप पतली बैल्ट पहनना चाहती हैं तो गुलाबी, पीला, संतरी व हरा रंग चुन सकती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन