परफैक्ट दिखने के लिए लड़कियां बाहरी कपड़ों का तो बखूबी ध्यान रखती हैं, लेकिन अंदरूनी कपड़ों का ध्यान रखना अकसर भूल जाती हैं, जबकि बाहरी कपड़ों के साथसाथ अंदरूनी यानी इनरवियर्स का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. अधिकतर लड़कियां एक ही तरह की पैंटी का इस्तेमाल हर कपड़ों के साथ करती हैं. कई बार इनरवियर की वजह से लड़कियां अपनी मनपसंद ड्रैस में भी कंफर्ट महसूस नहीं कर पातीं, इसलिए उन के पास अलगअलग तरह की पैंटीज होना जरूरी है ताकि अलगअलग डै्रस के साथ मैच कर के कंफर्ट के साथसाथ पर्फैक्ट भी दिख सकें.आइए, जानते हैं अलगअलग तरह की पैंटीज के बारे में:

  1. ब्रीफ पैंटी:

ब्रीफ पैंटी प्राइवेट पार्ट को पूरा कवरेज देती है. इस की लास्टिक नाभि और कमर को भी कवर करती है. पीरियड्स के दिनों में ऐसी ही पैंटी पहननी चाहिए. पीरियड्स के दौरान जब ज्यादा चलना हो या ज्यादा सपोर्ट की जरूरत हो तो यह पैंटी बैस्ट है. इस में पैड अच्छे से सैट हो जाता है और कपड़े खराब होने की संभावना नहीं रहती. इस पैंटी को हाई वेस्ट जींस के साथ तो वियर किया जा सकता है, लेकिन लो वेस्ट जींस के साथ नहीं क्योंकि बैक साइड से पैंटी दिखने का डर रहता है, जो बहुत अजीब लगता है.

2. हाई कट ब्रीफ पैंटी:

यह पैंटी लो राइज जींस के साथ पहनी जा सकती है. इस की लास्टिक नाभि और कमर से डेढ़ इंच तक नीचे होती है. यह लगभग ब्रीफ पैंटी जैसी आरामदायक होती है. हालांकि इस की कवरेज ब्रीफ पैंटी से कम होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...