शादी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां इस की तैयारी शादी के कुछ महीने पहले से ही करने लगती हैं. इस के लिए ब्राइडल ड्रैसेज, ब्राइडल ज्वैलरी, फुटवियर और मेकअप आदि पर ज्यादा ध्यान देती हैं. लेकिन सिर्फ शादी के दिन ही खूबसूरत दिखना काफी नहीं है. शादी के बाद भी आप अपनी इस खूबसूरती को मेकअप, ड्रैसेज व ज्वैलरी से बरकरार रख सब के आकर्षण का केंद्र बनी रह सकती हैं.

  1. शादी के बाद क्या पहनें

इस संबंध में फैशन डिजाइनर ज्योति ढिल्लों का कहना है, ‘‘शादी के बाद भी दुलहन पर सब की निगाहें होती हैं. इसलिए उसे चाहिए कि वह कलरफुल ड्रैसेज का चुनाव करे. भारतीय परंपरा के अनुसार नई दुलहन पर ट्रैडिशनल ड्रैसेज ही ज्यादा अच्छी लगती हैं. वे उस के रूपसौंदर्य को और अधिक निखारती हैं. ट्रैडिशनल ड्रैसेज में साड़ी एक ऐसा पहनावा है, जो हर दुलहन की खूबसूरती को बढ़ाता है. पर अब न्यूक्लियर फैमिली का दौर है जिस में दुलहन अपनी मनमरजी के अनुसार किसी भी ड्रैस का चयन कर सकती है. साड़ी को भी फैशन के अनुसार स्टाइलिश तरीके से पहन सकती है.’’

2. स्टाइलिश साड़ी कैसे पहनें

टिशू, सिल्क, शिफौन, क्रेप, जौर्जेट वाले टैक्सचर की साडि़यों के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें, क्योंकि किसी भी साड़ी पर सैक्सी ब्लाउज आप के सौंदर्य में चार चांद लगा देता है. प्लेन शिफौन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज, बड़ी नैकलाइन और शौर्ट स्लीव्स का पहनें. सिंपल जौर्जेट की साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें, जिस में आप सिंपलिसिटी में भी ग्रेस ऐड कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

3. उलटे पल्ले की साड़ी

यह साड़ी पहनने का पारंपरिक व सदाबहार अंदाज है. यह कभी फैशन से बाहर नहीं होता है. इस स्टाइल में प्लीट्स बनाने के बाद पल्लू को कंधे पर ला कर उस की प्लीट्स बना कर वहीं पर पिनअप कर देते हैं. इस के अलावा खुले पल्ले की साड़ी डीपनैक ब्लाउज के साथ पहनें. यह खूबसूरत लुक देगी.

4. ब्लाउज के स्टाइल

किसी भी साड़ी को ग्रेसफुल बनाने के लिए ब्लाउज बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो सिंपल से सिंपल साड़ी को भी हौट लुक देता है. ब्लाउज के कट को हाईलाइट करने के लिए ऊंचा जूड़ा बनाएं. बिकनी ब्लाउज बैकलैस ब्लाउज, चोली स्टाइल ब्लाउज साड़ी को सैक्सी लुक देते हैं. वहीं साड़ी में भी लहंगा साड़ी, स्टिच साड़ी, कौकटेल वर्जन आदि हैं. जिन्हें पहन कर दुलहन खास लुक पाती है. वैस्ट शेपिंग के लिए कोर्सेट ब्लाउज पहनें.

5. पार्टी लुक के लिए

पार्टी लुक के लिए थ्री डी लहंगासाड़ी पहनें. ये 3 कलर्स में होती है. इन में ब्लाउज अलग कलर का, लहंगा अलग और चुनरी अलग रंग की होती है. इसे लहंगे व साड़ी दोनों तरह से प्रयोग कर के पहन सकते हैं. इस का पल्ला नीचे घेरे के साथ जोड़ कर पहना जा सकता है, साथ में डिजाइनर सैक्सी ब्लाउज इस की खूबसूरती और बढ़ाता है. इस के साथ नैट का दुपट्टा होता है, जो पारंपरिक होने के साथसाथ आधुनिकता लिए भी होता है. इस के अलावा डिजाइनर बनीबनाई साडि़यों को भी हलकी ज्वैलरी और लाइट मेकअप के साथ पहनें. बांधनी, लहरियां, गोटावर्र्क का कौंबिनेशन पहनें. नैट की साड़ी के साथ ज्वैल्ड लुक वाली जैकेट पहनें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

प्लेन शिफौन की साड़ी के साथ चंकी, बीडेड ज्वैलरी स्टाइलिश लुक देगी जबकि वर्क वाली साडि़यों के साथ ऐंटीक स्टोन या मुगल ज्वैलरी आप को ग्लैमरस दिखाने के साथसाथ औरों से अलग भी दिखाएगी.

6. फुटवियर

इन साडि़यों के साथ हाईहील के सैंडल पहनें, जो आप को परफैक्ट लुक देंगे. साथ ही प्लेटफार्म हील का चुनाव भी दुलहन को कंफर्टेबल रखेगा.

7. कौन सा सूट पहनें

नई दुलहन अनारकली सूट पहने. यह ज्यादा घेरे व कम घेरे दोनों ही में मिलता है. इस में हैवी वर्क भी होता है और लाइट वर्क भी. इस के अलावा पटियाला सलवारसूट, बीड सूट, एथेनिक फैब्रिक वाला सूट भी पहन सकती हैं. जाड़े के मौसम में सिल्क, साटन की कसीदाकारी सलवारकमीज खूब जंचती है. ये सभी सूट ब्राइट कलर के ही पहनें. ये कलर दुलहन के फेस में निखार लाएंगे. मेकअप भी लाइट ही करें. अनारकली सूट को ऊंची हील के सैंडल के साथ पहनें. पटियाला सलवारसूट को कोल्हापुरी जूतियों के साथ पहनें.

8. अनारकली सूट

आजकल अनारकली सूट फैशन में है. इसे पहन कर किसी भी दुलहन का व्यक्तित्व अलग ही उभर कर आता है. आप इसे ट्रैडिशनल और ट्रैंडी का मिक्स ऐंड मैच कर के भी पहन सकती हैं. अगर दुलहन लंबी है तो जूतियां ठीक लगती हैं नहीं तो हील वाले सैंडल ही पहनें. अगर अनारकली सूट के साथ दुपट्टा ले रही हैं तो किसी पार्टी में जाते समय दुपट्टे को गले में डालने के बजाय पीछे से ले कर हाथों पर संभालें. अगर गला ज्यादा डीप है तो दुपट्टे को आगे की तरफ ले सकती हैं.

अनारकली सूट के साथ ज्यादा ज्वैलरी पहनना ठीक नहीं. इस सूट के साथ गले में हलका सा नैकपीस पहनें. बड़ेबड़े झुमके या विंटेज, डैंगल्स इयररिंग्स बहुत आकर्षक लगते हैं. इस सूट को दुपट्टे के बिना भी पहन सकती हैं. दुलहन पर ब्रोकेट कुरती लैगिंग के साथ बहुत खूबसूरत लगती है. ब्राइट कलर के ऐंब्रौयडरी वाले अनारकली सूट में मेकअप शोवर ही रखें. इन सब के अलावा कलरफुल कुरतियां लैगिंग या जैगिंग के साथ पहनें. ये दुलहन को स्मूद लुक देंगी.

9. टेल हेमलाइन ड्रैस

ऐसी घेरदार ड्रैस, जो आगे से छोटी और पीछे से लंबी होती है. यह दुलहन को आकर्षक बनाएगी. यह ट्रैडिशनल या फ्यूजन आउटफिट में भी नजर आएगी. फैशन डिजाइनर मीनाक्षी खंडेलवाल कहती हैं, ‘‘आजकल दुलहन ट्रैडिशनल डै्रसेज के अलावा अपनी कास्ट, रिलीजियन और स्टेट्स के अनुसार ही शादी की ड्रैसों का चुनाव करती हैं. इन में ट्रैडिशनल के अलावा वैस्टर्न आउटफिट की भी काफी वैराइटी है, जो दुलहन को एक अलग ही लुक देती है.’’

10. वैस्टर्न ड्रैसेज में क्या पहनें

रफ्ल्ड स्कर्ट को प्लेन वन शोल्डर ब्लाउज के साथ मिक्स ऐंड मैच कर के पहनें. इस के साथ ऐक्सैसरीज में स्टेटमैंट इयररिंग्स पहनें.फ्लोरल प्रिंट हैरम पैंट के साथ ट्यूब टौप बहुत स्मार्ट लगेगा. इस के साथ लंबी चेन, बेज हील्स और सनग्लासेज पहनें.पैरों को सैक्सी दिखाने के लिए मिनी स्कर्ट और रैंप राउंड स्कर्ट पहनें.  जंप सूट के साथ डंगरीज पहनें. यह ड्रैस कंफर्टेबल होने के साथसाथ खूबसूरत भी लगती है. रेनबो कलर की मिनी स्कर्ट को व्हाइट टौप के साथ पहनें. यह दुलहन को ट्रैंडी लुक देगी. स्कर्ट पहन रही हैं तो नीलैंथ स्कर्ट ही पहनें. दिन में शौर्ट ड्रैस को टाइट्स या लैगिंग्स के साथ पहनें. यह आप को स्टाइलिश दिखाएगी. हैरम पैंट को स्टाइलिश बनाने के लिए ट्यूब टौप और कोर्सेट से फ्यूजन टच दें. शौर्ट व लौंग श्रग पहन कर कोई भी दुलहन परफैक्ट लुक पाएगी. वैस्टर्न आउटफिट के साथ बूट्स जरूर पहनें.कैप्रीज थ्रीफोर्थ पैंट या फिर शौटर्स पैंट ही पहनें.

ऐसे कलर और प्रिंट का चुनाव करें जिन में रोमांस हो, फ्रैशनैस हो, फन हो यानी बोल्ड और ब्राइट कलर्स ही प्रयोग करें, जो मूड को ताजा कर दें. स्मार्ट लुक के लिए नीलैंथ ड्रैस या शौर्ट स्लीव्स शर्ट या फिर जैकेट पहनें. स्ट्राइप्स पैटर्न की ड्रैस को डैनिम की जैकेट के साथ कंबाइंड पहनें, साथ में पिंक कलर के बूट पहनें, जो डिफरैंट लुक देंगे.

11. क्या ज्वैलरी पहनें

अगर कलरफुल आउटफिट पहन रही हैं तो मैटल, गोल्ड या सिल्वर ज्वैलरी पहनें.अगर ड्रैस मैटेलिक या ब्लैक है, तो बड़ी और हैवी ज्वैलरी की जगह सिंपल स्टोन ज्वैलरी पहनें. ब्लैक कलर सौफिस्टिकेशन का सिंबल होता है और यह सैक्सी लुक देता है. ऐसी ड्रैस के साथ स्वरोस्की ब्रेसलेट पहनें. वैस्टर्न आउटफिट के साथ कलरफुल वुडन ज्वैलरी पहनें. फंकी बैंगल्स फ्लौवरी ड्रैस के साथ पहनें. मल्टीकलर के लौंग बीडेड नैकपीस, प्लेन टौप के साथ पहनें.

12. कैसे टौप पहनें

प का चयन ड्रैस के अनुसार करें. स्लीवलैस शौर्ट टौप और बौडी हैंगिंग कौटन टौप पहनें. इन के अलावा स्लीवलैस स्ट्रैपी टौप और फ्लोरल प्रिंट पहनें. इस में आप हौट नजर आएंगी.

ब्राइट कलर के शौर्ट्स के साथ न्यूट्रल जिप्सी टौप पहनें. शौर्ट ब्लैक ड्रैस के साथ स्टेटमैंट कलर्ड शूज और फ्लोरल लौंग इयररिंग्स पहनें. फ्लौवरी टौप और लैगिंग अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें.

इन सब के अलावा मोटो पैंट, जैगिंग्स, सीक्वेंड लैगिंग, फ्लेयर्ड पैंट, फंकी कैप्रीज, क्राप्ड, ऐंकललैंथ पैंट, फ्यूजन धोती, हैरम पैंट जरूर रखें. प्लाजो पैंट और वाइड लेग पैंट के साथ स्मार्ट टौप या जैकेट पहनें. प्लाजो पैंट को कमर के काफी ऊपर पहनें यानी हाई वैस्ट पहनें. इस से पैर खूबसूरत लगेंगे.

ट्यूलिप स्कर्ट को पोल्का डौट टौप और नीटेड स्कार्फ के साथ पहनें. ट्यूलिप स्कर्ट के साथ हाईहील पहनें. ट्यूनिक, काफ्तान को स्टाइलिश तरीके से पहनें. काफ्तान जींस या लैगिंग के साथ भी पहना जा सकता है. शौर्ट काफ्तान को जींस के साथ पहनें.

13. सैंडल

वैस्टर्न आउटफिट के साथ कलरफुल फ्लैट चप्पलें पहनें. टी स्ट्रैप सैंडल या हलकी हील वाले सैंडल पहनें. कलरफुल फ्लैटचप्पलों में एक अलग ही लुक नजर आता है.

14. नाइटवियर ड्रैसेज

नाइटवियर में फ्लोरल प्रिंट विद टू पीस, फ्लौवर नैट टिड विद साइडकट, पोलका डौट विद स्टाइलिश नैक गाउन, विद आउट स्ट्रैप रेजर बैक, बौंड स्ट्रेप की ड्रैसेज आदि पहनें, जो दुलहन के अंदाज को और हौट बनाएंगी और दिखेंगी सैक्सी.

15. औफिस के पहले दिन की ड्रैस

फैशन डिजाइनर मीनाक्षी खंडेलवाल का कहना है, ‘‘शादी के बाद औफिस बहुत सी लड़कियां काफी बनसंवर कर जाती हैं. यह औफिस के वातावरण के अनुसार ठीक नहीं लगता. माना आप की नईनई शादी हुई है, पर इस का मतलब यह नहीं है कि आप औफिस में लकदक साड़ी व ज्वैलरी में जाएं. आप औफिस के पहले दिन शिफौन या जौर्जेट की हलकी ऐंब्रौयडरी वाली साड़ी पहनें और उस के साथ हलका मेकअप कर के लाइट ज्वैलरी पहनें. ऐसी ज्वैलरी जिस में आवाज न हो. चूडि़यों की जगह कंगन पहन सकती हैं, जो आप को एक सोबर लुक देंगे और आप अपनेआप को कंफर्टेबल महसूस करेंगी. 1-2 दिन साड़ी पहनने के बाद आप सूट पहनें. वह भी ज्यादा हैवी ऐंब्रौयडरी व ज्यादा चमक वाला नहीं. आप कलरफुल कुरती के साथ लैगिंग या शौर्ट कुरती के साथ जींस पहन सकती हैं. ऐसी ड्रैस पहन कर आप आसानी से औफिस में काम कर सकती हैं

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...