कानपुर की रहने वाली श्रुति सक्सेना बैंगलुरु में जौब करने वाली अपनी फ्रैंड ईशा मौर्य के फ्लैट पर आई है. आज श्रुति का 24वां बर्थडे है. वह पार्टी के लिए तैयार हो रही है. लेकिन उस के सामने एक प्रौब्लम आ गई. उस ने ईशा के कहने पर औफशोल्डर बैकलैस ड्रैस ले तो ली, लेकिन अब उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह इस ड्रैस को कैरी कैसे करे क्योंकि उस के पास जो भी ब्रा है. वह इस ड्रैस में रिवील हो रही है. परेशान हो कर श्रुति बैड के एक कोने में बैठ गई.
जब ईशा ने श्रुति को पुराने कपड़ों में देखा तो वह हैरान रह गई. ईशा ने श्रुति से रैडी न होने की वजह पूछी. तब श्रुति ने अपनी प्रौब्लम उसे बताई. ईशा कमरे के कबर्ड से एक बौक्स ले आई. फिर उसे श्रुति को देते हुए कहा कि यह लो तुम्हारी प्रौब्लम का सौल्यूशन. बौक्स में स्किन कलर के 2 सौफ्ट पैचिस थे. श्रुति समझ नहीं पा रही थी कि यह क्या है.
श्रुति के पूछने पर ईशा ने बताया कि यह सिलिकौन लिफ्ट निपल कवर है. यह ब्रा का काम करता है, लेकिन बिना स्टैप और दर्द के. तुम इसे अपनी ड्रैस के नीचे ब्रैस्ट पर इस्तेमाल कर सकती हो. श्रुति चेंजिंगरूम में गई और अपनी ड्रैस पहन कर आ गई.
श्रुति ने ऐक्साइटेड हो कर ईशा से कहा, ‘‘यह तो बहुत ही कंफर्टेबल है. मुझे लग ही नहीं रहा कि ब्रैस्ट पर कोई बोझ है. बहुत हलकाहलका लग रहा है.’’‘‘यही तो कमाल है सिलिकौन लिफ्ट निपल कवर का. पहनो भी और लगे जैसे कुछ पहना ही न हो,’’ ईशा बोली.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन