महिलाएं अकसर ट्रैंड के अनुसार ही लौंजरी का चुनाव करती हैं तो आइए जानते हैं क्या है ट्रैंडिंग लौंजरी फैशन और मौनसून में किस तरह की लौंजरी रहेगी परफैक्ट फिट.
स्पोर्ट्स ब्रा
हैल्थ और फिटनैस को ध्यान में रखते हुए स्पोर्ट्स ब्रा का चलन और मांग इस के अस्तित्व में आने के साथ से लगातार बनी हुई है और यह ट्रैंड में भी बनी रहती है. खासकर युवा महिलाओं के बीच यह काफी फेमस है. यह न केवल कंफर्टेबल होती है बल्कि दिखने में भी बेहद स्टाइलिश होती है.
अलगअलग ब्रैंड अलगअलग डिजाइनर इनरवियर निकाल रहे हैं, जिन के चलते आजकल स्पोर्ट्स ब्रा एक फैशन ट्रैंड में तबदील हो गई है जो कंफर्ट के साथसाथ वूमन बौडी को स्टाइल भी देती है. ऐसे में लौंजरी के अपने कलैक्शन में स्पोर्ट्स ब्रा को जगह देना जरूरी हो जाता है.
ब्यूटीफुल लेस लुक
लेसेज लौंजरी कभी आउट औफ फैशन नहीं होती. बस उसे कलर, मूड और डिजाइन के अकौर्डिंग पहना जाता है. लेसेज की सब से बड़ी खासियत यह है कि इस की खूबसूरत बनावट न सिर्फ आप को नारीत्व का बेहतर एहसास कराती है बल्कि यह पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होती है.
लेसेज किसी भी रंग में बेहतर दिखते हैं, लेकिन अगर चुनने की बात आए तो हलके या शुगरी पेस्टल कलर में आप इन्हें खरीद सकती हैं.
हौल्टर नैक ब्रा
21वीं सदी की महिलाएं बोल्ड फैशन को आजमाने से नहीं कतरातीं. ऐसे में आप के लौंजरी कलैक्शन में हौल्टर नैक ब्रा का होना एक जरूरत बन जाता है. यह कौटन, स्पैंडैक्स, पौलियामाइड, साटन, मैश, नैट, लेस और सिल्क जैसे कई फ्रैब्रिक्स में उपलब्ध हैं जिसे मौसम के अनुसार चुना जा सकता है.