सफेद एक ऐसा रंग है जो या तो स्टाइल करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है या बहुत ही ज्यादा मुश्किल. यह सब उस व्यक्ति पर निर्भर करता है जो सफेद रंग के कपड़ों को स्टाइल कर रहा हो. सफेद रंग के टॉप को स्टाइल करना फिर भी आसान होता है लेकिन सफेद रंग की जींस को स्टाइल करना थोड़ा टेढ़ा हो सकता है.

तो यदि आप फैशन की दुनिया में हैं और स्वयं को अपडेटेड रखना चाहती हैं और आपके पास एक सफेद रंग की जींस है तो आप आज के आर्टिकल के माध्यम से यह सीख सकती हैं कि उसे कैसे स्टाइल किया जा सकता है.

1. पूरे लुक को ही सफेद रखे :

यदि आप बाटम व टॉप दोनों ही चीजों को सफेद रखते हैं तो वह भी बहुत अच्छा लगता है. यह आपको बहुत ही ब्राइट लुक देगा और आप इसे पूरी गर्मियों में पहन सकती हैं.इस लुक में कोई आपको देखने से बोर भी नहीं होगा. जैसे सारे ब्लैक कपड़े पहनने पर आप पतले दिखाई देते हैं वैसे ही यदि आप सारे लुक को सफेद रखती हैं तो भी पतली नजर आएंगी. यह एक क्लासिक लुक है और बहुत ही रिफ्रेशिंग भी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IVANA (@ivanaivap)

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में पुरानी ‘अनीता भाभी’ को टक्कर देती हैं नई गोरी मेम, देखें फोटोज

2. बोल्ड एसेसरी के साथ :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by beauty_makeup_nails (@maqdazajac)

यदि आप एक व्हाइट लुक ले रहे हैं तो आपको कुछ बोल्ड एसेसरी एड करनी चाहिए. यह आपके सारे लुक में एक ट्रिगर एड करेगा. इसके लिए आप बड़े बड़े इयररिंग या एक स्लिंग बैग कैरी कर सकती हैं. या फिर आप बोल्ड जूते भी पहन सकती हैं. अपने क्लासी लुक में थोड़ा सा ग्लैमर एड करने के लिए आप एसेसरी का प्रयोग कर सकते हैं. इससे आपके लुक में थोड़ी सी बोल्डनेस एड हो जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...