लेखिका- सुचित्रा अग्रहरी
शादी के सीजन लगभग शुरू हो गये है, सर्दी के मौसम में शादी अटेंड करन मे तो काफी मजा आता है, लेकिन इन सब को लेकर दुल्हन को सबसे ज्यादा परेशानी होती है, वह है ठंड. खासतौर से तब जब शादी फंक्शन रात में हो तो समय बीतने के साथ-साथ ठंड भी बढ़ती जाती है. उस समय आप किसी से कुछ कह भी नहीं सकतीं, बस आपको उस ठंड को बर्दाश्त करना पड़ता है. लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके साथ ऐसी स्थिति का सामाना न करना हो और आप अपनी शादी को पूरी तरह एन्जॉय कर पाएं तो जरूरी है कि आप अपने कपड़ों का चयन सूझ बूझ से करें साथ ही मौसम के मिजाज़ को ध्यान में रखते हुए. आप विंटर्स के लिए कुछ ऐसी ब्राइडल ड्रेसेज चूज कर सकती है जो न सिर्फ आपको ठंड से बचाएंगी, बल्कि बेहद आपकी खूबसूरती मे भी चार चांद लगाएगी. तो आज हम आपके लिये विंटर्स शादी के कुछ बेहतरीन ब्राइडल ड्रेस आईडियाज के बारे में बात करते हैं.
लहंगे का फैब्रिक
जब भी आप बजार ब्राइडल ड्रेस खरीदने जाएं तो सबसे पहले उसके फैब्रिक पर ध्यान दें, आप सर्द के मौसम को ध्यान मे रखते हुए अपने लिए वेलवेट फैब्रिक लहंगा खरीद सकती है. यह न सिर्फ आपको गर्म रखेगा, बल्कि एक रायल लुक भी देगा. आप प्लेन ब्लाउज के साथ एक खूबसूरत मोतियों वाली नेकपीस पहने, या आप चाहें तो ब्लाउज में मिनिमम एब्रायडरी भी रख सकती हैं. वहीं लहंगे में आप हैवी एंब्रायडरी चुन सकती हैं. या फिर आप वेलवेट के अलावा सिल्क या ब्रोकेट फैब्रिक को भी अपने शादी के लहंगे में शामिल कर सकती हैं.
View this post on Instagram
फूल स्लीव्स ब्लाउज
View this post on Instagram
दुल्हन खुद को शादी की रात ठंड से बचाने का सबसे आसान तरीका है कि आप ब्लाउज को फुल स्लीव्स में सिलवाएं. वैसे भी इन दिनों फुल स्लीव्स स्टाइल को काफी पसंद भी किया जा रहा है और यह आपके वेडिंग नाइट के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. वैसे तो फुल स्लीव्स ब्लाउज ही देखने में काफी रायल लगते हैं, लेकिन अगर आप ब्लाउज को इस तरह सिलवाना नहीं चाहतीं तो इसे आप जैकेट स्टाइल में भी स्टिच करवा सकती हैं. जोकि आपके लुक को मॉडर्न के साथ परफेक्ट बना देगा और ठंड को भी आपसे कोसो दूर रखेगा.
View this post on Instagram
लहंगे में लेयरिंग करें
View this post on Instagram
ठंड से बचने के लिए जब आप आम दिनों में लेयरिंग करती होंगी तो अपने वेडिंग डे पर इसे ट्राई क्यों न करती जी हां, यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा पर आप अपने ब्राइडल लहंगे में भी लेयरिंग को ट्राई कर सकती हैं. मसलन, इन दिनों दुल्हन द्वारा शादी में डबल दुपट्टे का प्रचलन काफी तेज हो गया है, तो आप ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए पश्मीना शॉल को बतौर चुनरी के रूप में लेयर कर सकती हैं, जो आपको बेहद ग्लैमरस लुक देगा. इस तरह से आप अपनी शादी वाले कपडों में स्मार्टली लेयरिंग करके खुद को ठंड से बचा सकती हैं साथ ही इस आइडिया का उपयोग करके आप बेहद खूबसूरत व यूनिक लग सकती हैं.
हील्स की जगह बूटीज़ का उपयोग
View this post on Instagram
सर्दी के मौसम में अगर आप अपने पैरों को गर्म रखना चाहती हैं तो बूटियों से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. बस आप प्लेन हाई हील्स या लाॅन्ग बूट्स की जगह बूटीज़ पहनें, जोकि आपके लहंगे के लुक के साथ आपको कॉम्प्लीमेंट करेंगा. आप बाजार में उपलब्ध बूटीज़ के डिजाइन्स में से अपने लहंगे के डिजाइन से मैच कर सकती हैं, जो आपके इंडियन आउटफिट के साथ पूरी तरह से जाते हो.
अपने ब्राइडल लुक में खुद को गर्म रखने के लिए आप कुछ और बातों का ख्याल रख सकती हैं, जैसे आप लहंगे के नीचे वार्मर पहन सकती हैं. लेकिन वार्मर घुटनों से थोड़ा सा ही नीचे हो, ताकि अगर आपको लहंगा उपर करने की जरूरत पड़े तो वार्मर नजर न आए, साथ ही आप अपने लहंगे में पॉकेट बनवा सकती हैं, इससे आपको जब भी हाथों में ठंड लगे तो आप पॉकेट की मदद से उन्हें गर्म कर सकती हैं. ठंड बढ़ने पर आप चाय या कॉफी का सेवन करें, ताकि आपको गर्माहट मिलती रहे.