सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कार्तिक की दादी अक्सर शो स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में भी वह नायरा की तरह फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं. सुहाषिनी का किरदार अदा करने वाली स्वाति चिटनिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसमें उनका लुक काफी मौडर्न नजर आता है. आइए आपको दिखाते हैं कार्तिक की दादी के कुछ लुक, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं…
घरवालों के साथ ऐसे लुक में आती हैं नजर
हेक्टिक शेड्यूल होते हुए भी स्वाति चिटनिस अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलती है, जिसमें वह फैशन का ध्यान रखते हुए मौडर्न साड़ी में नजर आती हैं. इसी के साथ बौब हेयर कट और ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा देता है.
ये भी पढ़ें- साल 2019 में रहा बौलीवुड के इन फैशन ट्रैड्स का जलवा
मिनी स्कर्ट का खूब शौक रखती हैं स्वाति चिटनिस
सीरियल में साड़ी पहनने वाली दादी को तो असल जिंदगी में मिनी स्कर्ट काफी पसंद है. इसी लिए उन्हें जब भी बाहर घूमने का मौका मिलता है तो वह मिनी स्कर्ट पहने नजर आती हैं, जो उनके लुक को फैशनेबल बनाता है.
ज्वैलरी का है खूब शौक
View this post on Instagram
Happy birthday gorgeous! May you get everything that your heart desires! ?? lots of love!
स्वाती को अपने कपड़ों के अनरुप ज्वैलरी कैरी करने का खूब शौक है. वह अक्सर साड़ी के साथ नई-नई तरह की ज्वैलरी पहने नजर आती हैं.
कौटन साड़ी हैं काफी पसंद
View this post on Instagram
Reel family….. real family! Love my work .. love my family! #familybond#Yrkkh #shootdiaries
पार्टी हो या फैमिली गैदरिंग स्वाती चिटनिस अक्सर कौटन साड़ी कैरी करते हुए नजर आती हैं, जो उनके लुक को एलीगेंट और खूबसूरत बनाने में मदद करता है. स्वाति चिटनिस के पास साड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है और उनकी साड़ियों के दीवाने तो उनके दोस्त भी है.
ये भी पढ़ें- प्रोफैशनल और स्टाइलिश औफिसवियर टिप्स
दादी के लुक में भी फैशन है कमाल
View this post on Instagram
Fun on the sets with @shilpa_s_raizada and my dance guru @mohenakumari !
सीरियल में दादी के अवतार में भी स्वाति फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं. फैशनेबल और हैवी ज्वैलरी के साथ उनका लुक नायरा को भी मात देता है.
बता दें, स्वाति चिटनिस लम्बे समय से एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा है. वह पुरानी बौलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें उनकी एक्टिंग काफी अच्छी है.