हिंदी फ़िल्म का एक मशहूर गीत है - जिसकी बीवी मोटी उसका भी बड़ा नाम है.......  जी हाँ, मोटा या मोटी होना कोई अवगुण नहीं है, बल्कि इसके भी प्लस पॉइंट हैं. अब दक्षिण भारतीय फिल्मों की हेरोइनों को देखें या भोजपुरी फिल्मों की, कैसे मोटे और गठे शरीर की होने के बावजूद खूबसूरत और आकर्षक नज़र आती हैं. पुरानी बॉलीवुड फिल्मों में भी हीरोइने कोई जीरो फिगर वाली नहीं, बल्कि तदरूस्त भरे-भरे शरीर वाली होती थीं, फिर चाहे वो पुरानी रेखा हो या हेमा मालिनी. जीरो फिगर के चलन ने तो बॉलीवुड में कोई दो दशक से ही ज़ोर पकड़ा है, वरना भोजपुरी, पंजाबी या दक्षिण भारतीय फिल्मों में तो आज भी गठे शरीर की अदाकाराओं की धमक है. वहां दुबली-पतली हीरोइनें मुश्किल से ही नज़र आती हैं.

भोजपुरी फिल्मों की तो दस टॉप हीरोइनें मोटी और गठे हुए शरीर की हैं. लेकिन वे बेहद आकर्षक और लोकप्रिय हैं. रानी चटर्जी, स्वीटी छाबड़ा, अंजना सिंह, चांदनी सिंह, काजल राघवानी, नेहा श्री सिंह, आम्रपाली दुबे, मोनालीसा, सीमा सिंह, शिखा मिश्रा, शुभी शर्मा, तन्नू चटर्जी, ये सभी भोजपुरी फिल्मों की नामचीन अदाकारा हैं और भरे-भरे जिस्मों की मालकिनें हैं. हरियाणा की सपना चौधरी को ही देख लीजिये. आप उनको दुबली-पतली तो हरगिज़ नहीं कह सकते, लेकिन वो कमाल की गायिका और नर्तकी हैं. उनके शो में इतनी ठसाठस भीड़ उमड़ती है कि तिल रखने की जगह नहीं होती. उनका आकर्षण ऐसा गज़ब का है कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए मरने-कटने को तैयार रहते हैं. अपने ज़माने में टुनटुन यानी उमा देवी के चाहने वालों की भी लम्बी कतार हुआ करती थी. टुनटुन ने तो अपने मोटापे को ही अपना फ़िल्मी करियर बना लिया था और खूब-खूब मशहूर हुईं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...