त्यौहारों में घर की पंटिंग और साफ-सफाई करना तो आम है, पर घर की हर बार नए-नए अंदाज़ में मेकओवर कम बजट में करना एक चुनौती है, क्योंकि इस समय घर को एक पारंपरिक लुक देने की कोशिश की जाती है. इस बारें में इलिसियम एबोड्स एलएलपी इंटीरियर एक्सपर्ट हेमिल पारिख बताते है कि जब भी घर की साफ-सफाई करते है, तो उसमें से निकाले गए दिए, कैंडल, वाल पेपर आदि जिसकी सजावट आप कर सकते है, उसे एक जगह पर रख दे और जरुरत के अनुसार उसकी सजावट करें. हमेशा नैचुरल तरीके से सजाया गया घर सबकी आकर्षण का केंद्र और फ्रेश लुक देता है. घर को आकर्षक और सुंदर तरीके से सजाने के कुछ टिप्स निम्न है...
1. पुराने चीजों को हटाकर एक साफ-सुथरा दें लुक
पौजिटिव माहौल के लिए सभी पुराने चीजों को हटाकर एक साफ-सुथरा लुक दें, फूलों की सजावट से घर का परिवेश बहुत ही ताजगीपूर्ण हो जाता है और इससे उसमें रहने वालों का मूड भी फ्रेश हो जाता है, इसमें ताज़े फूलों के प्रयोग करने पर रोज-रोज उसे बदलने की जरुरत होती है,जबकि आर्टिफीसियल फूलों की सहायता से भी घर को सजा सकते है, इसमें गेंदा, गुलाब, बेला, आर्किड, आदि फूलों की माला और स्टिक अधिक खुबसूरत लगता है.
ये भी पढ़ें- 7 नैचुरल फ्रैगरैंस जो घर का कोना-कोना महकाएं
2. कलरफुल चीजों से सजाएं घर
त्यौहारों में रंग-बिरंगे बल्ब देखने में सुंदर लगते है, जो सही तरीके से हर कमरे में लगाई जानी चाहिए, यह आपकी खुशहाली को भी बताता है, ऐसे छोटे-छोटे बल्ब से बालकनी और खिडकियों को अलग-अलग आकार के साथ सजाया जा सकता है, इसके अलावा ट्रेडिशनल लैम्प, मिट्टी और पीतल के दिए , एलइडी लाइट,स्ट्रिप्स आदि भी लगाया जा सकता है,