विज्ञान के आविष्कारों ने आज व्यक्ति के कई कामों को आसान बना दिया है.  चाहे आप देश में हों या विदेश में कार्ड के सहारे खरीदारी से ले कर भुगतान तक हर काम अपनी सहूलियत के अनुसार कर सकते हैं. लेकिन ऐसे में अगर आप को कार्ड से जुड़े नियमों आदि की पूरी जानकारी न हो तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं. पैसों के लेनदेन में उचित कार्ड का चयन सब से प्रमुख है.

बैंकों द्वारा जारी कार्ड मुख्यत: 2 प्रकार के होते हैं. डैबिट कार्ड और क्रैडिट कार्ड.

डैबिट कार्ड

डैबिट कार्ड आप की जमापूंजी के आधार पर प्रयोग योग्य होता है. इस में आप के बैंक में जितनी राशि जमा है उतना ही आप पैसा निकाल सकते हैं. इस बारे में स्टेट बैंक औफ इंडिया, मुंबई शाखा के प्रमुख रामदास कहते हैं कि आजकल सभी क्षेत्रों में कार्ड का प्रचलन हो गया है. रेलवे, हवाईयात्रा, खरीदारी से ले कर बिजली, पानी के बिलों तक का भुगतान आप  कार्ड द्वारा आसानी से कर सकते हैं. कुछ बैंको के डैबिट कार्ड तो देश या विदेश कहीं भी प्रयोग किए जा सकते हैं. उन में स्वैपिंग कार्ड, गिफ्ट कार्ड, युवा कार्ड, इंटरनैशनल डैबिट कार्ड, गोल्ड कार्ड आदि सभी अच्छे कार्ड हैं. इंटरनैशनल डैबिट कार्ड बाहर बसे भारतीयों के लिए उपयोगी होता है. गोल्ड कार्ड, वीजा कार्ड आदि से यात्रा करते वक्त या किसी बड़ी चीज की खरीदारी में आसानी होती है, खासकर आभूषणों की. डैबिट कार्ड के लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, क्योंकि आजकल अधिकतर बैंक खाता खुलने के साथ ही ग्राहकों को डैबिट कार्ड की सुविधा प्रदान करते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...