आजकल नौकरी बदलने, लोन लेते वक्त या ट्रांस्फर के समय लोगों के मल्टीपल एकाउंट खुल जाते हैं. ऐसे में लोग कुछ एकाउंट में ट्रांजेक्शन करते रहते हैं और जबकि कुछ में वो लंबे समय तक कोई लेनदेन नहीं कर पाते हैं. अगर किसी खाते में दो वर्ष तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया जाता तो वह इनऔपरेटिव घोषित कर दिया जाता है. ऐसे में अगर आप अपने डौरमेट एकाउंट को एक्टिव कराते हैं तो आरबीआई की गाइसलाइंस के मुताबिक इसपर कोई चार्ज नहीं लगता है. जानिए क्या होते हैं इनऔपरेटिव एकाउंट और इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी बात.

क्या होते है इनऔपरेटिव या डौरमेट एकाउंट

जिन बैंक खातों में दो वर्षों से ज्यादा समय तक कोई लेनदेन नहीं होता उन्हें इनऔपरेटिव या डौरमेट एकाउंट कहा जाता है. भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश के अनुसार यह नियम सेविंग्स और करंट दोनों एकाउंट पर लागू होता है. जानकारी के लिए बता दें कि किसी एकाउंट का डौरमेट होने का मतलब एकाउंट फ्रीज होना नहीं होता. खाते को डौरमेट इसलिए किया जाता ताकि इन्हें किसी भी फ्रौड के जोखिम से बचाया जा सके.

finance

बैंकिंग एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर बैंक खाते में तीन साल तक कोई लेनदेन नहीं किया जाता तो इसे इनऔपरेटिव घोषित कर दिया जाता है. वहीं, दस वर्ष तक कोई लेनदेन न करने की स्थिति में इसे डौरमेट एकाउंट घोषित कर दिया जाता है. इन्हें फिर से एक्टिव करवाने पर किसी भी तरह के कोई चार्जेस नहीं लगते हैं. साथ ही अगर ग्राहकों को किसी बैंक खाते में कोई लेनदेन न करना होता तो वह इसे समय रहते बंद करा दें. डौरमेट या इनऔपरेटिव एकाउंट में फ्रौड होने की संभावना ज्यादा होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...