आपके पास एटीएम कार्ड होगा. उसपर आपको मास्टर कार्ड, वीजा कार्ड या रुपे कार्ड लिख दिखता होगा. हाल ही में नैशनल पेमेंट्स कौरपोरेशन औफ इंडिया (एनपीसीआई) ने रुपे कार्ड लौन्च किया है. इसके बाद लोगों में इस बात की दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ गई कि ये कार्ड वीजा कार्ड से कैसे अलग है. हम आपकी इस दुविधा को दूर करेंगे और बताएंगे कि इन दोनों में क्या अंतर है और आप खुद तय कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा कार्ड बेहतर है.
प्रोसेसिंग फीस
वीजा कार्ड की तुलना में रुपे कार्ड कि प्रोसेसिंग फी काफी कम है. इसके लिए इसका भारतीय उत्पाद होना भी बड़ा कारण है. चूकि वीजा डेबिट कार्ड की प्रोसेसिंग विदेशों में होती है इसलिए ये तुलनात्मक रुप से महंगे होते हैं.
सेफ्टी
इस मामले में रुपे कहीं ज्यादा सेफ माना जा सकता है क्योंकि इसमें दूसरे देश के सर्वर से यूजर इंफार्मेशन शेयर नहीं करना पड़ता.
फीस स्ट्रक्चर
रुपे कार्ड धरकों से बैंक कोई फीस चार्ज नहीं करते, बल्कि वीजा कार्ड के लिए तीन महीने के हिसाब से बैंक चार्ज कटता है.
तेज ट्रांजेक्शन
रुपे की प्रोसेसिंग भारत में होती है इसलिए थोड़ा जल्दी होती है. इसके मुकाबले वीजा की प्रोसेसिंग थोड़ी धीमे होती है और इसलिए तेज ट्रांजेक्शन होता है.
कार्ड
हाल रुपे अब तक केवल डेबिट कार्ड ही दे रहा है. जबकी वीजा डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों औफर करते हैं. रुपे डोमेस्टिक है और वीजा इंटरनैशनल कार्ड है.