अगर सोना या फिर सोने के गहने खरीदने हों, तो हममें से ज्यादातर लोग क्या करते हैं. अपने नजदीकी या भरोसेमंद सुनार या ज्वैलरी की दुकान में जाते हैं, पैसों का भुगतान करते हैं और अपनी मनपसंद चीज खरीद लेते हैं. लेकिन जिस तरह से सरकार घर में सोना रखने पर लिमिट लगाने के साथ-साथ कैश में सोना या सोने के गहने खरीदने पर सख्ती कर रही है, उसे देखते हुए हमें सोने में निवेश के दूसरे विकल्पों पर भी विचार करना चाहिए. चलिये, हम आपको बताते हैं कुछ और निवेश साधनों के बारे में जहां आप सोने में निवेश कर सकती हैं.
गोल्ड फ्यूचर और औप्शन
देश की अग्रणी कमोडिटीज डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज एमसीएक्स (www.mcxindia.com) पर गोल्ड फ्यूचर का कारोबार कर सकती हैं. फ्यूचर की कीमत हाजिर बाजार में सोने की कीमत के साथ-साथ चलती है लेकिन फ्यूचर कांट्रैक्ट पहले से तय तारीख और कीमत पर निपटाने होते हैं. मसलन, आपने मार्च एक्सपायरी वाला वायदा खरीदा है तो मार्च तक आपको निपटान कर लेना होगा. गोल्ड फ्यूचर काफी जोखिम वाले निवेश साधन होते हैं, इसलिए इसमें ज्यादा सतर्कता की जरूरत होती है. साथ ही इसे समझना काफी जटिल भी है.
गोल्ड ईटीएफ
गोल्ड ETF के जरिए आप गोल्ड में औनलाइन निवेश कर सकते हैं. औनलाइन गोल्ड खरीदने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है. इस माध्यम से कोई भी उपभोक्ता कम से कम 1 ग्राम सोना खरीद सकता है. इसे खरीदने में केवल ब्रोकर और डीमैट अकाउंट के चार्जेस लगते है.
जब भी आप इसे बेचना चाहें डीमैट की मदद से ही घर बैठे बेच सकती हैं. इनकी वैल्यू ठीक उसी तरह मांग और सप्लाई के आधार पर तय होती है जिस तरह शेयर के दाम तय होते हैं और ये बदलती भी रहती है. इन फंड की एनएवी सोने की कीमत के साथ जु़ड़ी रहती है. इसका अर्थ है कि फंड की कीमत सोने की कीमत के आधार पर बदलती रहती है. इसलिए सोने की कीमतों में तेजी का फायदा गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने पर भी मिलता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन