संभव है कि हममें से अनेक लोगों की जिंदगी बढ़िया गुजर रही हो. लेकिन जरूरी नहीं कि यह स्थिति हमेशा रहे. जीवन अनिश्चितताओं से भरा है, कब क्या अनहोनी घट जाए कहना मुश्किल है. लिहाजा जीवन की कठिन परिस्थितियों से जूझने के लिए हमें स्वयं को सदैव वित्तीय रूप से तैयार रखना चाहिए.

वैसे भी किसी चीज के लिए पहले से तैयारी करना अच्छा होता है. यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर हम अनिश्चितताओं से अच्छी तरह से निपट सकते हैं.

जीवन बीमा : वित्तीय योजना का सबसे पहला कदम अपनी व पूरे परिवार की मौजूदा और भविष्य की वित्तीय आवश्यकताओं का आकलन करना है. परिवार के कमाऊ मुखिया के गुजर जाने पर जीवन बीमा ही एकमात्र जरिया है जिससे परिवार को वित्तीय सहारा प्राप्त हो सकता है. जीवन बीमा एकमात्र सुरक्षा कवच है जो परिवार को वित्तीय संकट से उबार सकता है. भविष्य के लिए बचत करने से पहले हमें खुद को किसी वित्तीय आपातकाल से बचाने का पूरा इंतजाम कर लेना चाहिए.

इसके अतिरिक्त अपनी अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक आवश्यकताओं का वर्गीकरण करें तथा प्रत्येक आवश्यकता के लिए अलग से वित्तीय उत्पाद का निर्धारण करें. ज्यादातर लोग सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि दीर्घकालिक आवश्यकताओं वाले अपने पैसे का निवेश तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कर देते हैं. जीवन बीमा पौलिसी में निवेश करने से निवेश की आदत विकसित होने के साथ दीर्घकालिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलती है.

finance

रिटायरमेंट के लिए तैयारी की उपेक्षा न करें

यह महत्वपूर्ण है कि आप अभी से अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करें. वजह यह है कि रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी उम्मीद से ज्यादा लंबी खिंच सकती है. उस वक्त आपको पैसों की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में उस दौर के लिए अभी से बचत करना शुरू कर दें, ताकि रिटायरमेंट के बाद आपके पास अपने लिए पर्याप्त कोष हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...