शेयर बाजार में निवेश करने के लिए म्युचुअल फंड एक बेहतर तरीका है. जितना अहम सही म्युचुअल फंड का चुनाव है उतनी ही अहमियत म्युचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर भी रखता है. निवेशक अक्सर इस बात को लेकर संशय में होते हैं कि म्युचुअल फंड होल्डिंग का क्या किया जाए. ऐसे में जरूरी है कि इस तरह के वित्तीय सलाहकार की मदद लें जो आपको आपके निवेश फैसलों पर सलाह दे सकता है.

कैसे करें सही म्युचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर का चुनाव

क्या डिस्ट्रिब्यूटर योग्य है?

एसेट एलोकेशन को बैलेंस करना, म्युचुअल फंड स्कीम को समझना और कैसे पोर्टफोलियो में बदलाव आपको प्रभावित करेंगें, ये सब जानने के लिए विशेषज्ञता की जरूरत होती है. इसलिए डिस्ट्रिब्यूटर को चुनने से पहले यह जांच लें कि उसकी क्या योग्यता है और किस प्रकार का अनुभव है. म्युचुअल फंड सलाहाकार और उसकी कंपनी के पास विभिन्न एसेट क्लास के बारे में जानकारी होनी चाहिए. साथ ही वह इतना योग्य होना चाहिए कि वे आपके लिए सही प्रोडक्ट्स का चुनाव कर उपलब्ध करा सके.

finance

आपका सलाहकर या उसकी टीम कितनी सुलभ है

डिस्ट्रिब्यूटर के लिए जरूरी है कि वह जरूरत के समय कितना सुलभ है. सलाहकार या उसकी टीम इस तरह की होनी चाहिए वह समय रहते आपके सवालों का जवाब दे सके, साथ ही व्यक्तिगत रूप से, मेल या फोन के माध्यम से उसके पास जा सके.

क्या आपका सलाहकार भरोसेमंद है

अधिकांश निवेशक बहुत लोगों के साथ अपनी निवेश संबंधित जानकारी साझा नहीं करते हैं. ये बेहद निजी जानकारी होती है. उन्हें ऐसे सलाहकार की जरूरत होती है जो उनके निवेश को गोपनीय तरीके से मैनेज कर सके. ऐसे सलाहकार का चुनाव करें जो निष्पक्ष हो और जो सभी फंड हाउसेज से म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स पेश कर सके.

कैसा है उसका ट्रैक रिकौर्ड

एक अच्छा सलाहकार वही होता है जो बाजार की विभिन्न स्थितियों के गुजर चुका है. यह जानने की कोशिश करें कि सलाहकार किस फिल्ड में काम कर रहा था और उसके पास क्या ज्ञान है. हालांकि, फिलहाल देश में म्युचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए ऐसा कोई औपचारिक रेटिंग या रैंकिंग सिस्टम नहीं है. सोशल मीडिया पर वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर जाने कि क्या किसी ने उस सलाहकार या उसकी कंपनी की सिफारिश की है. साथ उनके और कंपनी के बार में लोगों से पूछने की कोशिश करें.

क्या है सलाहकार की फीस

अपने सलाहकार से पूछें अगर वह डिस्ट्रिब्यूशन मौडल का इस्तेमाल करता है. साथ ही यह भी पूछें कि उसे कहां से कमीशन मिलता है. कई बार सलाहकार आपसे सर्विस, कितना समय वह आपको देगा और क्या आपकी व्यक्तिगत जरूरतें हैं, के आधार पर फीस चार्ज करता है. कई औनलाइन पोर्ट्ल आपकी वित्तीय योजना बनाने में मदद करते हैं. ये आपसे डेटा कलेक्ट करके आपको सुझाव देते हैं. विस्तृत वित्तीय योजना आपके जोखिम लेने की क्षमता, भविष्य की जरूरतें और जीवन के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...