नए वित्त वर्ष 2018-2019 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आपके लिए बेहतर रहेगा कि आप अपने बीते साल की बचत और निवेश योजनाओं की समीक्षा करें और उन गलतियों से बचें जो कि आपने वित्त वर्ष 2018 में की थीं. यानी नए वित्त वर्ष में आपको तमाम जानकारी और रिसर्च करने के बाद ही निवेश का फैसला लेना चाहिए.

हम अपनी इस खबर में आपको फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान और फिक्स्ड डिपौजिट के बीच तुलना करके बताएंगे कि आपके लिए कौन सा ज्यादा बेहतर रहेगा. पहले समझिए आखिर दोनों में क्या है अंतर.

फिक्स्ड डिपौजिट बनाम फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान: निवेशकों के बीच फिक्स्ड डिपौजिट एक पौपुलर निवेश विकल्प है. क्योंकि इसमें एक निश्चित रिटर्न की पेशकश की जाती है. वहीं म्युचुअल फंड उद्योग से जुड़ी भी एक योजना है जिसे फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान कहते हैं.

finance

क्या है फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान?

फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (एफएमपी) या फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान एक क्लोड एंडेड डेबिट फंड होते हैं. इनका एक निश्चित मैच्योरिटी पीरियड होता है, तीन या सात साल का. फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान लौन्च के समय तय अवधि के दौरान केवल सदस्यों के लिए खुले होते हैं और इसी वजह से इन्हें क्लोड एंडेड डेबिट फंड कहा जाता है. ये शेयर बाजार में सूचीबद्ध होते हैं और इनका पैसा मनी मार्केट से जुड़े निवेश विकल्पों जैसे कि सरकारी प्रतिभूतियां, कौर्पोरेट बौण्ड, कमर्शियल पेपर, सर्टिफिकेट औफ डिपौजिट और ट्रेजरी बिल. ऐसे में इस पर मिलने वाला रिटर्न पहले से तय नहीं होता है.

वहीं दूसरी तरफ एफडी में निवेशकों को एक निश्चित मैच्योरिटी पीरियड तक बैंक या फिर वित्तीय संस्थाओं के साथ अपने पैसे को निवेश करने की अनुमति मिलती है. ऐसे में इसमें एफडी खाता खोले जाने के समय ही रिटर्न तय हो जाता है.

टैक्स बचत

फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान बनाम फिक्स्ड डिपौजिट: एफएमपी इंडेक्सेशन बेनिफिट प्रदान करते हैं, जिसका मतलब है कि टैक्स देने के बाद एफएमपी के जरिए ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. एफएमपी पर मिलने वाले लाभ/ रिटर्न को कैपिटल गेन कहा जाता है. वहीं एफडी में ब्याज आय को निवेशक की आय में जोड़ दिया जाता है और तय टैक्स स्लैब के आधार पर इस पर टैक्स लागू होता है. इसे टैक्स की सीमांत दर के रूप में भी जाना जाता है.

लिक्विडिटी फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान बनाम फिक्स्ड डिपौजिट: मान लीजिए कि आपको पैसों की तत्काल जरूरत है. जाहिर तौर पर ऐसे में आप अपने निवेश को वापस नहीं पाना चाहेंगे. यहां पर एफडी आपके काम आ सकती है क्योंकि इसमें मैच्योरिटी से पहले निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जबकि फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान एक निश्चित मैच्योरिटी प्लान के साथ आते हैं.

दोनों में कौन ज्यादा सिक्योर: अगर बात सिक्योरिटी की करें तो फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान बनाम फिक्स्ड डिपौजिट में फिक्स्ड डिपौजिट थोड़ी ज्यादा सेफ होती है क्योंकि यहां मिलने वाला रिटर्न फिक्स्ड रहता है और यहां निवेशक निश्चिंत हो सकते हैं, जबकि फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान में रिटर्न मनी मार्केट के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है.

VIDEO : हाउ टू अप्लाई अ ब्यूटीफुल फंकी न्यूड नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...