अगर आप 50 लाख रुपए का फंड तैयार करना चाहते हैं तो यह आपकी उम्र और इन्वेस्टमेंट क्षमता से तय होगा. अगर आप की उम्र कम है तो कम निवेश से यह फंड तैयार हो जाएगा, लेकिन अगर आपकी उम्र ज्यादा हो गई है तो निवेश राशि को काफी बढ़ाना होगा. 10 साल में अगर 50 लाख रुपए का फंड तैयार करने की सोच रहे हैं तो आपको हर माह 18000 रुपए का निवेश करना होगा, वहीं 25 साल में 50 लाख रुपए का फंड तैयार करने के लिए केवल 1800 रुपए महीने का निवेश करना होगा, यानी 10 गुना कम निवेश राशि.
अपनी उम्र के हिसाब से करें फैसला
अगर आपकी उम्र 25 साल की है तो आप 20 या 25 साल के हिसाब से निवेश की योजना बना सकते हैं. लेकिन अगर आपकी उम्र 40 से ज्यादा हो गई है तो आप 10 से 15 साल की ही निवेश योजना बना सकते हैं. उम्र और इन्वेस्टमेंट के फौर्मूले के हिसाब से निवेश के लिए जितना ज्यादा समय दिया जाएगा निवेश की राशि उतनी ही कम हो जाएगी.
इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश से तैयार हो सकता है बड़ा फंड
एकसपर्टस् के अनुसार अच्छा रिटर्न पाने के लिए इक्विटी म्युचुअल फंड अच्छा तरीका है. लम्बे समय में इन्होंने काफी अच्छा रिटर्न दिया है. अगर 5 साल का रिटर्न देखा जाए कई फंड्स ने 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर इसका आधा भी रिटर्न मिले तो 1800 रुपए महीने का निवेश 25 साल में 50 लाख रुपए से ज्यादा का हो सकता है. सेबी के नियमों के अनुसार 15 फीसदी के रिटर्न के आधार पर गणना की जा सकती है.
जानें 10 से 25 साल के निवेश की योजना
10 साल में कितने निवेश की पड़ेगी जरूरत
– 18000 रुपए महीने का करें हर माह निवेश
– 10 साल तक इसे जारी रखें
– 15 फीसदी का मिले रिटर्न
– 50 लाख रुपए का तैयार हो जाएगा फंड
15 साल में कितने निवेश की पड़ेगी जरूरत
-8000 रुपए महीने का करें हर माह निवेश
-15 साल तक इसे जारी रखें
-15 फीसदी का मिले रिटर्न
-50 लाख रुपए का तैयार हो जाएगा फंड
20 साल में कितने निवेश की पड़ेगी जरूरत
-4000 रुपए महीने का करें हर माह निवेश
-20 साल तक इसे जारी रखें
-15 फीसदी का मिले रिटर्न
-50 लाख रुपए का तैयार हो जाएगा फंड
25 साल में कितने निवेश की पड़ेगी जरूरत
-1800 रुपए महीने का करें हर माह निवेश
-25 साल तक इसे जारी रखें
-15 फीसदी का मिले रिटर्न
-50 लाख रुपए का तैयार हो जाएगा फंड
कौन से फंड दे रहे हैं अच्छा रिटर्न
स्कीम
5 साल का रिटर्न
रिलायंस स्मौल कैप फंड – Direct (G)
- 0 फीसदी
कैन रोबेको इक्विटीज फंड –Direct (G)
- 9 फीसदी
डीएसपी स्मौल कैप फंड – Direct (G)
- 3 फीसदी
मिरा इमर्जिंग ब्लूचिप फंड –Direct (G)
- 0 फीसदी
एलएंडटी मिडकैप फंड –Direct (G)
- 5 फीसदी
हर माह निवेश के लिए शुरू करें SIP
एक्सपर्ट्स के अनुसार म्युचुअल फंड की हर स्कीम में SIP के माध्यम से निवेश की सुविधा मिलती है. निवेश का यह तरीका उसी तरह है जैसे बैंक और पोस्ट औफिस में RD होती है. म्युचुअल फंड कंपनियां अपनी सभी स्कीम में SIP के माध्यम से निवेश की सुविधा उपलब्ध कराती हैं. SIP की सुविधा औफ लाइन और औनलाइन दोनों ही तरह से मिलती है.