कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए लोग निवेश के अलग अलग विकल्पों का सहारा लेते हैं. जहां कुछ लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं तो वहीं कुछ लोग एफडी जैसे विकल्पों का चुनाव करते हैं. हालांकि तरह तरह के निवेश विकल्पों पर मिलने वाला रिटर्न न सिर्फ अलग अलग होता है बल्कि यह साल दर साल आधार पर बदलता भी रहता है. हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको बताने की कोशिश करेंगे कि अगर आपने 1 जनवरी 2017 को इन विकल्पों में निवेश किया होता तो दिसंबर 2017 तक आपके पास कितने पैसे होते.

शेयर बाजार में रिटर्न

साल 2017 में निफ्टी ने करीब 29.10 फीसद का औसत रिटर्न दिया है. यानी अगर आपने इंडेक्स निफ्टी में 1 जवनरी 2017 को निवेश किया होता तो दिसंबर 2017 में आपके पास करीब 1,29,000 रूपए होते.

वहीं सेंसेक्स का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा है. सेंसेक्स ने भी इस साल करीब 28.30 फीसद तक का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर आपने सेंसेक्स में 1 लाख रूपए का निवेश किया होता तो दिसंबर में आपके पास 1 लाख 28,300 रूपए होते.

सोने और चांदी में निवेश

finance

साल 2017 सोने के लिहाज से उथल पुथल भरा रहा. पहले दो महीने में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. वहीं अंत के चार महीनों सोने ने निवेशकों को निराश किया. मोटे तौर पर आप यह मान लीजिए कि अगर आपने 1 जनवरी को सोने में 1 लाख रूपए का निवेश किया होता तो आप इस समय नुकसान में होते. ऐसा इसलिए क्योंकि जनवरी में सोने की कीमत वायदा बाजार में 28942 रूपए प्रति 10 ग्राम थी वहीं इस समय 28450 रूपए के करीब कारोबार कर रहा है.

सोने में मासिक आधार पर मिलने वाला रिटर्न

इस चार्ट को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जनवरी और अगस्त (2017) को छोड़कर सोने ने निवेशकों को किसी भी महीने में बेहतर रिटर्न नहीं दिया है. सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर इन चारों महीनों में सोने ने नकारात्मक रिटर्न ही दिया है.

चांदी में मासिक आधार पर मिलने वाला रिटर्न

वहीं चांदी का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा है. जनवरी, फरवरी और जुलाई महीने को छोड़कर चांदी ने भी साल 2017 में खराब प्रदर्शन ही किया है. या यूं कहें कि इसमें निवेश करने वाले लोगों को निराश होना पड़ा है.

छोटी बचत योजनाओं में निवेश

finance

साल 2017 के दौरान छोटी बचत योजनाओं में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न हासिल हुआ है. पोस्ट औफिस की तमाम बचत योजनाओं ने बेहतर रिटर्न दिया है. जैसे कि सुकन्या समृद्धि अकाउंट और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 8.3 फीसद तक का रिटर्न दिया गया है. अगर जनवरी 2017 में आपने सीनियर सिटीजन स्कीम में 1 लाख रूपए तक का निवेश किया होता तो दिसंबर 2017 तक आपके पास 10,8300 रूपए इकट्ठा हो गए होते.

एफडी में निवेश

साल 2017 एफडी में निवेश के लिहाज से बेहतर रहा है. अधिकांश बैंकों ने अपने उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए तरह तरह की ब्याज दरों की पेशकश की है. अगर आपने जनवरी 2017 के दौरान एफडी में 1 लाख निवेश किया होता तो 6.75 फीसद के रिटर्न के हिसाब से आपके पास दिसबर 2017 तक 10,6750 रूपए होते.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...