युवा पीढ़ी के लोग अपने खर्चों को पूरा करने के लिए छोटी उम्र में ही क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन ले लेते हैं. पर्सनल लोन लेना आजकल काफी आसान हो गया है. कुछ बैंक एटीएम या फिर औनलाइन एप्लाई करने पर महज कुछ घंटों में ही पर्सनल लोन दे देते हैं. इतना ही नहीं, आइसीआइसीआइ बैंक तो मात्र तीन सेकेंड में लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर भी कर देता है. ऐसे में जानिए मौजूदा समय में कौन कौन से बैंक आपको पर्सनल लोन कम ब्याज और इसके जल्द ट्रांसफर करने की सुविधा दे रहे हैं.
भारतीय स्टेट बैंक: एसबीआई में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 11.15 फीसद से 15.15 फीसद सालाना तक की है. यहां पर ब्याज दर विभिन्न मानदंडों के आधारपर प्रभावी होती है. एसबीआई ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है.
बैंक औफ इंडिया: बैंक औफ इंडिया ग्राहकों को 11.9 फीसद से लेकर 13.9 फीसद की ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है. यह ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक का लोन देता है. इसकी पांच वर्ष की अवधि होती है.
आईसीआईसीआई बैंक: आईसीआईसीआई बैंक शादी, होम रेनोवेशन, टौप अप आदि के लिए पर्सनल लोन की सुविधा देता है. ग्राहक इस बैंक से 20 लाख रुपये का अधिकतम लोन ले सकते हैं. इसकी ब्याज दर 10.99 फीसद से लेकर 22 फीसद सालाना तक है. जानकारी के लिए बता दें कि यह महज तीन सेकेंड के भीतर लोन राशि खाते में ट्रांसफर कर देता है. इस लोन की अवधि पांच वर्ष होती है.
कोटक महिंद्रा बैंक: कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों को 50 हजार रुपये लेकर 15 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराता है. इसकी ब्याज दर 10.99 फीसद से लेकर 24 फीसद तक की है.